बिहारब्रेकिंग न्यूज़

अररिया : पलासी में 20 सूत्री समिति की पहली बैठक सम्पन्न, योजनाओं में अनियमितता पर जताई गई नाराजगी

अररिया,03जून(के.स.)। अब्दुल कैय्यूम, जिले के पलासी प्रखंड के सभा भवन में मंगलवार को 20 सूत्री कार्यक्रम समिति की प्रखंड स्तरीय पहली बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता 20 सूत्री अध्यक्ष बिहारी ठाकुर ने की, जबकि कार्यपालक पदाधिकारी के रूप में प्रभारी बीडीओ परवेज आलम उपस्थित रहे।

बैठक की शुरुआत उपस्थित सदस्यों के परिचय से हुई। बैठक में पदाधिकारियों की अनुपस्थिति पर नाराजगी जाहिर करते हुए अनुपस्थित अधिकारियों से स्पष्टीकरण (शोकॉज) मांगने का प्रस्ताव पारित किया गया।

सदस्य जगरनाथ झा ने सभी पदाधिकारियों की सूची की मांग की, वहीं जनवितरण प्रणाली और आपूर्ति विभाग की योजनाओं पर भी चर्चा हुई। एमओ अजित कुमार ने बताया कि जून-जुलाई माह का आवंटन प्राप्त हो चुका है, जून का वितरण जारी है और जुलाई का जल्द शुरू होगा।

सदस्य रामानंद साह ने डीलरों द्वारा लाभुकों से आधा किलो अनाज काटने की शिकायत उठाई। गोपाल कृष्ण मंडल ने परिमार्जन व म्युटेशन के नाम पर अवैध वसूली का मुद्दा रखा। वहीं शाद आलम ने राजस्व कर्मचारियों की गैरमौजूदगी और कार्य में बाधा की बात कही। पलासी चौक व मार्केट में अतिक्रमण, आवास सर्वे में अवैध वसूली और मनरेगा में बिना कार्य राशि निकासी जैसे मुद्दे भी सामने आए।

आंगनबाड़ी में अनियमितताओं को लेकर भी आवाज उठी। शाद आलम ने पोषाहार राशि के असमान वितरण का मामला उठाया, जिस पर एलएस उषा कुमारी ने स्पष्ट किया कि ई-केवाईसी के आधार पर ही राशि का भुगतान किया जा रहा है। उन्होंने पीएम मातृत्व वंदना योजना, अन्नप्राशन, गोदभराई और टीएचआर जैसी योजनाओं की जानकारी भी साझा की।

सदस्यों ने सोलर लाइट और भेपर योजना की जानकारी मांगी, जिसमें बीपीआरओ ने जानकारी दी। शाद आलम ने सोलर लाइट के स्थान चयन में अनियमितता का आरोप लगाया। महिला चिकित्सक और एम्बुलेंस की कमी भी प्रमुख मुद्दा रहा।

मैना बैंक के बीएम पन्नानंद ने बैंक की ऋण योजनाओं की जानकारी दी, जबकि बीडीओ परवेज आलम ने आवास योजना सहित अन्य सरकारी योजनाओं की जानकारी दी।

बैठक में शाद आलम, रामानंद साह, गोपाल कृष्ण मंडल, शमीम आलम, रमेश चौधरी, जगरनाथ झा, कुणाल झा, सुरेश यादव, संजीव चौधरी, रजिया सुल्ताना, लीला देवी सहित कई सदस्य उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button