स्कूल की डायरेक्टर कविता जुलियाना ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की
किशनगंज, 12 मई (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, जिला के प्रसिद्ध शैक्षणिक संस्थान बेथल मिशन स्कूल के विद्यार्थीयों ने सीबीएसई के 12वीं की परीक्षा में उत्कृष्ट सफलता अर्जित कर स्कूल का नाम रौशन किया है। सत्र 2022-23 के सीबीएसई 12वीं में तीनों संकाय कला, विज्ञान, तथा वाणिज्य की परीक्षा में कुल 64 विद्यार्थी शामिल हुए थे जिनमें 94 प्रतिशत विद्यार्थीयों ने सफलता हासिल किया।
विद्यालय में कला संकाय के निखिल कुमार झा ने 88 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान तथा विज्ञान संकाय के करण कुमार ने 85 अंक प्राप्त कर दृतीय स्थान एवं कौशिक ज्वारदार ने 80 अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। तथा अन्य 42 विद्यार्थीयों ने प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण होकर विद्यालय एवं अपने परिवार का नाम रौशन किया है। बेथल मिशन स्कूल की प्राचार्या श्रीमती ए कविता जुलियाना एवं शिक्षकगण दिगेन्द्र कुमार सिंह, अशोक गुप्ता, ध्रुव सिंह, शंकर मुखर्जी, मो० मंसूर आलम, मो० तबरेज, मो० एहतशाम, निर्मल दास इत्यादी ने विद्यार्थीयों को एवं उनके अभिभावकों को हार्दिक बधाई एंव शुभकामनाए दी है।
उक्त स्कूल की प्राचार्या ए कविता जुलियाना ने इस सफलता पर हर्ष व्यक्त कर कहा कि बच्चों की इस सफलता में इन बच्चों के खुद की मेहनत लगण एवं अपनी पढ़ाई के प्रती ईमानदारी का जहां अहम योगदान है वहीं उनके अभिभावकों और शिक्षकों का प्रयास सराहनीय है। श्रीमती जुलियाना ने अपने इन सफल सभी विद्यार्थीयों के उज्जवल भविष्य की कामना की और आगे इससे भी बेहतर करने का संकल्प व्यक्त किया।