ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

तरारी सीएचसी में 25 महिलाओं का हुआ बंध्याकरण।…

गुड्डू कुमार सिंह।तरारी प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थय केंद्र में जनसंख्या नियंत्रण पखवाड़ा के तहत बंध्याकरण शिविर का आयोजन किया गया।आयोजित शिविर में 25 महिलाओं का बंध्याकरण किया गया। शिविर में सर्जन डा.एमएच अंसारी द्वारा सफल बंध्याकरण ऑपरेशन किया गया।आपरेशन के उपरांत सभी को आवश्यक दवा उपलब्ध कराई गई। स्वास्थ्य प्रबंधक एसरार अहमद के अनुसार जनसंख्या नियंत्रण के लिए गर्भ निरोध के अस्थायी साधन कापर टी, कंडोम, अंतरा सूई, छाया, माला एन को अपनाकर दो बच्चों के बीच अंतराल आसानी से रखा जा सकता है। दो बच्चों के बाद पुरुष नसबंदी अथवा महिला बंध्याकरण द्वारा स्थायी समाधान पाया जा सकता है। मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, अभयकान्त चौधरी, , बीसीएम राजू कुमार महतो ,बीएचएम एसरार अहमद बाडाबाबू विजय कुमार जीएनएम ,कुमुद ,सोनलता ,ममता रानी एएनएम ज्योति ,मंजू ,प्रमीता ,सुमित्रा,ममता समेत सभी स्वास्थयकर्मी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button