District Adminstrationकिशनगंजताजा खबरब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : पुलिस लाइन में नवनियुक्त 150 प्रशिक्षु आरक्षी व जिले के 341 चौकीदारो को एसपी इनामुल हक मेंगनु ने दिए बेहतर पुलिसिग को लेकर टिप्स।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, एसपी डा. इनामुल हक मेगनू ने पुलिस लाइन केंद्र में नवनियुक्त 150 प्रशिक्षु आरक्षी व जिले के 341 चौकीदारो को बेहतर पुलिसिग को लेकर टिप्स दिए। एसपी ने बताया पुलिस सेवा लोगों को परेशान करने के लिए नहीं है बल्कि लोगों का मदद करना पुलिस का उद्देश्य है। उन्होंने बारी-बारी से सभी नवनियुक्त सिपाही का परिचय लिया। इसके बाद सभी को बेहतर पुलिसिग के बारे में बताया। एसपी टिप्स देते हुए कहा कि आप लोग पुलिस की नौकरी को चुने हैं। ऐसे तो कई नौकरियां होती है। जीवनयापन के लिए लोग कई नौकरियां करते हैं। लेकिन आपने पुलिस की नौकरी चुना है तो ये कोई मामूली नौकरी नहीं है। इसमें राष्ट्र सेवा की भावना पूर्ण रूप से होनी चाहिए। साथ ही आम लोगों को पुलिस से काफी उम्मीदें होती हैं। लोग पुलिस पर पूरा भरोसा करते हैं। ऐसे में आप की जिम्मेदारी हर मायने में अहम है। लोग हमसे काफी उम्मीद लगाए रखते हैं। आप भी बेहतर तरीके से अपनी सेवा देकर लोगों का विश्वास जीतें और बिहार पुलिस को और सशक्त बनाएं। एसपी ने कहा आपकी ड्यूटी जहां भी लगेगी वहां अच्छे से ड्यूटी करें। हमेशा कोशिश करें कि कार्य के दौरान किसी प्रकार की शिकायत न मिले। एसपी ने पुलिस कांस्टेबलों से कई सवाल भी पूछे। वहीं जिले के सभी थानों के कुल 341 होमगार्ड जवानों को भी पुलिस लाइन बुलाया गया था, जहां उन्हें भी बेहतर पुलिसिग के टिप्स दिए गए और उन्हें अपने क्षेत्र पर विशेष नजर रखने के साथ अपराधियों की धर पकड़ में मदद करने की बात कही। एसपी ने होमगार्ड जवानों से रूबरू हुए और उनसे कई सवाल भी पूछे। इस दौरान होमगार्ड जवानों ने अपने कई परेशानियों को एसपी के समक्ष रखा। एसपी ने अच्छे कार्य करने वाले होमगार्ड जवानों को पुरस्कृत करने की बात भी कही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button