District Adminstrationकिशनगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : अपराध नियंत्रण को लेकर आईजी ने की बैठक, कांडो की सर्किलवार की गई समीक्षा।

लंबित कांडो के यथा शीघ्र निष्पादन का निर्देश, कांडों के निष्पादन के लिए एक समय सीमा भी निर्धारित की गई

  • अपराध कर्मियों पर विशेष रूप से वज्र टीम का किया गया गठन।
  • आपरेशन प्रहार के तहत वज्र टीम को शातिर बदमाशों की सूची दिया जाता है जिसके आधार पर टीम प्रहार करेगी-आईजी

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, पूर्णिया प्रेक्षेत्र के आइजी सुरेश चौधरी शुक्रवार को किशनगंज पहुंचे। उन्होंने अपराध नियंत्रण को लेकर एसपी डा. इनामुल हक मेंगनू, डीएसपी और पुलिस निरीक्षकों के साथ बैठक कर कई दिशा निर्देश दिए। इससे पूर्व पुलिस लाइन के जवानों ने आईजी को गार्ड आफ आनर दिया। आईजी ने एसपी कार्यालय भवन का निरीक्षण किया और कई निर्देश दिए। आईजी सुरेश चौधरी ने कहा कि अपराध नियंत्रण को लेकर जो भी कारगर कदम उठाए जा रहे हैं उससे संबंधित निर्देश पुलिस पदाधिकारियों को समीक्षात्मक बैठक के दौरान दिया गया है। उन्होंने कहा कि शीर्ष अपराध कर्मियों पर विशेष रूप से वज्र टीम का गठन किया गया है। आपरेशन प्रहार के तहत वज्र टीम को शातिर बदमाशों की सूची दिया जाता है जिसके आधार पर टीम प्रहार करेगी। आईजी श्री चौधरी ने कहा कि पुलिस पदाधिकारियों को अभियान चलाकर गिरफ्तारी का निर्देश दिया गया है। हाल के दिनों में किशनगंज में भी अच्छी खासी गिरफ्तारियां हुई है। आईजी ने सदर पुलिस की कार्य की सराहना भी की। आईजी सुरेश चौधरी ने कहा कि शराबबंदी को औऱ भी कारगर बनाए जाने को लेकर अभियान चलाकर लगातार कार्रवाई का निर्देश दिया गया है। हाल के दिनों में अरुणाचल प्रदेश से दो शराब तस्करों को पकड़ा गया है। पकड़े गए आरोपित शराब के कई मामलों में संलिप्त थे। अंतरराष्ट्रीय और अंतरराज्यीय सीमा नेपाल व बंगाल सीमाक्षेत्र से सटे थाना क्षेत्र में विशेष रूप से सतर्कता बरते जाने का निर्देश दिया गया है। आइजी ने कांडों की सर्किलवार समीक्षा की। लंबित कांडों के यथा शीघ्र निष्पादन का निर्देश दिया। निष्पादन के लिए एक समय सीमा भी निर्धारित की गई। बैठक में सदर थानाध्यक्ष अमर प्रसाद सिंह, इंस्पेक्टर मोहन कुमार, इंस्पेक्टर सह प्रभारी मेजर विनय कुमार सिंह मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button