District Adminstrationकिशनगंजताजा खबरन्यायपालिकाप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़रिपोटर लिस्ट

किशनगंज : व्यवहार न्यायालय परिसर में 13 अगस्त को राष्ट्रीय लोक अदालत का किया जाएगा आयोजन, आपसी सहमति से वादों का किया जाएगा निष्पादन..

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देशानुसार राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन दिनांक 13.08.2022 को व्यवहार न्यालय परिसर में होगा। लोक अदालत में आपसी संधि, सहमति, मध्यस्थता से अधिक से अधिक वाद निष्पादन हेतु अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार, रजनीश रंजन के द्वारा बैंकर्स के साथ बैठक आहूत की गई। बैठक में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार, ने कहा कि 13 अगस्त को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में बैंक संबंधी सुलहनीय मामलो को चिन्हित कर सूची सभी बैंक प्रबंधक (निजी व राष्ट्रीयकृत दोनो) शीघ्र उपलब्ध करा दें ताकि प्रभावित पक्ष को आवश्यक परामर्श व मध्यस्थता की सुविधा उपलब्ध कराई जा सके। बैंक में एनपीए, शमनीय अपराध तथा अन्य वादों में संधि की संभावना वाले मामलो को चिन्हित कर आवश्यक तैयारी प्रारंभ करने तथा तत्संबंधी सूची उपलब्ध कराने हेतु सभी बैंकर्स, एलडीएम को निर्देश दिया गया। बैठक में सचिव रजनीश रंजन ने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार, किशनगंज के स्तर से आधिकाधिक मामलो, वादों का निष्पादन संधि द्वारा करवाने हेतु परामर्श व मध्यस्थता की व्यवस्था का लाभ उपलब्ध करवाया जा रहा है। इसके लिए प्राधिकार में 06456223299, 7654466520 एवं 9693475443 टेलीफोन नंबर पर किसी कार्य दिवस को संपर्क कर लोक अदालत आयोजन के पूर्व आवश्यक सुविधा व परामर्श प्राप्त कर सकते है। उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन कोविड प्रोटोकॉल के अनुपालन के साथ आयोजित की जायगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button