देश

*शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*

गुड्डू कुमार सिंह:-1 पीएम मोदी ने कहा- कांग्रेस का नारा काम हाफ-जेब साफ, सीधी में बोले- पैसा गरीब के पास जाए, बिचौलिए लूटें नहीं, यही मोदी की विशेषता

*2* जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जब-जब कांग्रेस सरकार में आती है, तब-तब देश में आतंकवादियों और नक्सलियों के हौंसले बढ़ जाते हैं। जिस-जिस राज्य में कांग्रेस सत्ता में होती है वहां अपराध और लूटपाट का राज ही चलता है

*3* पीएम का हमला- ‘एक तरफ BJP का संकल्प पत्र है, दूसरी तरफ कांग्रेस के झूठ का कारोबार

*4* कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ के युवाओं के सपने भी पूरे नहीं किए। इन्होंने तो महादेव के नाम पर भी घोटाला कर दिया। महादेव सट्टेबाजी घोटाले की चर्चा आज देश-विदेश में हो रही है। कांग्रेस ने अपनी तिजोरी भरने के लिए आपके बच्चों से सट्टेबाजी करवाई है।

*5* उदयपुर में कन्हैया लाल की दिनदहाड़े हुई हत्या, रामनवमी पर लगा प्रतिबंध’, नागौर कुचमान सिटी में अशोक गहलोत पर बरसे अमित शाह

*6* कांग्रेस सरकार ने पेपर लीक का रिकॉर्ड बना दिया है. उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के नाम पर 20000 करोड़ रुपये का घोटाला हुआ है. राजस्थान में सचिवालय में पैसा मिलता है. अशोक गहलोत को लोग जादूगर कहते है. जादूगर ने राजस्थान से सबकुछ गुल कर दिया. अशोक गहलोत ने जादू करके राज्य में बिजली गुल कर दी

*7* 1 बजे तक मिजोरम में मतदान 52 फीसदी के पार, छत्तीसगढ़ में करीब 45 प्रतिशत वोटिंग

*8* विधानसभा चुनाव के बाद राहुल गांधी अपनी भारत जोड़ो यात्रा का दूसरा चरण शुरू कर सकते हैं. कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक दिसंबर से फरवरी के बीच भारत जोड़ो यात्रा का दूसरा चरण आयोजित किया जा सकता है. 13 नवंबर को भोपाल में राहुल गांधी पदयात्रा करेंगे.

*9* पराली जली तो SHO जिम्मेदार, तुरंत रोकना ही होगा; दिल्ली-पंजाब समेत 5 राज्यों पर बरसा सुप्रीम कोर्ट

*10* सुप्रीम कोर्ट बोला- हमारा बुलडोजर चला तो रुकेगा नहीं, दिल्ली के प्रदूषण पर कहा- सब्र खत्म हो रहा; राजस्थान, UP, पंजाब, हरियाणा पराली जलाना बंद करें

*11* ऐसा लगता है कि अदालतें जमानत देने के मूल सिद्धांत को भूल गई हैं’, बोले SC के पूर्व न्यायाधीश

*12* 18 साल की नीतीश सरकार ने आर्थिक रिपोर्ट दी, बताया- 34 प्रतिशत परिवार गरीब

*13* ‘कांग्रेस के विज्ञापनों से पायलट को कर दिया गायब’, केंद्रीय मंत्री ने पूछा- उनका CM फेस कौन; 10 दिन में कर्ज माफी किसानों से धोखा

*14* पहले तोड़ी पार्टी और अब खिसका ली जमीन, बारामती में जीरो हुआ शरद पवार गुट; अजित पवार की बड़ी जीत

*15* IIT कानपुर कराएगा दिल्ली में कृत्रिम बारिश, जहरीली हवा से मिलेगी निजात; UP में दीपावली तक बरसात के आसार; 122 साल बाद नवंबर सबसे गर्म

*16* आस्ट्रेलिया- अफगानिस्तान : 38 पर अफगानिस्तान को पहला झटका, 22 ओवर में 111/1

*17* बड़ी गिरावट के बाद संभला शेयर बाजार सेंसेक्स निफ्टी दोनों में मामुली सुधार
*==============================*

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button