द्वितीय चरण के जद(यू0) जिलास्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का 6 जिलों में हुआ सफल आयोजन।..
मुकेश कुमार/शनिवार को बिहार प्रदेश जनता दल (यूनाईटेड) द्वारा बेगुसराय/बेगुसराय नगर, सीवान, भागलपुर/भागलपुर नगर, मुंगेर, अररिया एवं अरवल में जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का सफल आयोजन हुआ। जल संसाधन एवं संसदीय कार्य मंत्री श्री विजय कुमार चैधरी, प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा, ग्रामीण विकास मंत्री श्री श्रवण कुमार, माननीय ऊर्जा मंत्री श्री बिजेंद्र प्रसाद यादव एवं माननीय ग्रामीण कार्य मंत्री श्री अशोक चैधरी, माननीय समाज कल्याण मंत्री श्री मदन सहनी के नेतृत्व में प्रत्येक टीम में पार्टी के नौ-नौ नेतागण इसमें शामिल हुए। साथ ही मुंगेर के कार्यकर्ता सम्मेलन में भारत सरकार के माननीय केंद्रीय मंत्री श्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह की मौजूद रहे।
इस संबंध में जानकारी देते हुए माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि जनता दल (यूनाईटेड) द्वारा चलाए जा रहे जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को जनता का भरपूर अशीर्वाद और समर्थन मिल रहा है। तमाम कार्यक्रमों में स्थानीय जनता का उत्साह इस बात का स्पष्ट संकेत है कि 2025 में एनडीए गठबंधन 225 सीटों पर प्रचंड जीत के लक्ष्य को आसानी से हासिल करेगी। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार की विकासकारी सोच से समाज के हर वर्ग की जनता खासा प्रभावित है।