पीरो के गांवों में शुरू हुआ पूजित अक्षत वितरण अभियान।..
गुड्डू कुमार सिंह:-आरा । अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए निमंत्रण के निमित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ व उसके आनुसांगिक संगठनों के कार्यकर्ताओं द्वारा चौबेपुर गांव के घर घर जाकर पूजित अक्षत का वितरण किया गया। अयोध्या चलने के लिए निमंत्रण देने का यह अभियान 15 जनवरी तक अनवरत चलेगा। यहां अक्षत वितरण राम रथ के साथ सैकड़ों कार्यकर्ता सड़कों पर निकले और लोगों के घर जाकर उन्हें अक्षत प्रदान किया। साथ ही लोगों से अयोध्या चलने का आग्रह किया गया। इसको लेकर आम लोगों में भी काफी उत्साह देखने को मिला। अक्षत वितरण अभियान में शामिल लोगों ने कहा कि सभी नगरवासी 22 जनवरी को होने वाले भव्य उत्सव की तैयारी में जुट जाए और उस दिन अपने घर मे दीपोत्सव मनाए। हर घर अक्षत निमंत्रण अभियान में अभियान में बजरंग दल के सदस्य रवि चौबे, पियूष मिश्रा,चंदन मिश्रा,पंकज मिश्रा,विवेक मिश्र,प्रिंस चौबे, अमित चौबे, ओंकारनाथ मिश्र,अखिलेश मिश्रा, रविंदर चौबे, किसान मिश्रा, शुभम, रविरंजन, प्रिंस, अजीत,बैजू मिश्रा, सत्यम, बिट्टू, हिटमैन, शिवम, भोला, अनुराग,एवं अन्य राम भक्त शामिल थे।