राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनी विवेकानंद की जयंती
गुड्डू कुमार सिंह:-आरा। महान समाज सुधारक संत विवेकानंद की जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाई गई। इस मौके पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की पीरो नगर इकाई द्वारा नगर सह मंत्री अंकुश सिंह की देखरेख में स्थानीय धर्मशाला परिसर में पुष्पांजलि का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जहां परिषद से जुड़े कार्यकर्ताओं ने स्वामी जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धाजंलि दी। छात्र नेता अंकुश सिंह ने स्वामी के व्यक्तित्व व कृतित्व की चर्चा करते हुए कहा कि स्वामी जी का समस्त जीवन हमें अनुशासन, एकाग्रता, जिज्ञासा और अपने लक्ष्य के प्रति समर्पण की सीख देता है । वे कहते थे कि कामयाबी न मिले तो हिम्मत मत हारो ,कोशिश जारी रखो और नाकामियों से सबक लेकर संघर्ष करते रहो । एक दिन जीत तुम्हारे कदमों मे होगी। वर्तमान समय में युवा वर्ग को स्वामी जी के विचारों को आत्मसात कर उन्हें आचरण में उतारने की जरूरत है । इस कार्यक्रम में विवेक गुप्ता,बिट्टू कुमार,चाहत मिश्रा, रवि गुप्ता, विवेक कुमार, ओम प्रकाश कुमार ,प्रिंस पांडेय सहित कई अन्य लोग मौजूद थे । दूसरी ओर कांग्रेस नेता कृष्णकांत पांडेय की अध्यक्षता में आयोजित जयंती समारोह के दौरान शिवप्रकाश राय, कामेश्वर सिंह, सूर्यनाथ सिंह, मेघराज दास, विजय सिंह आदि ने स्वामी विवेकानंद को श्रद्धाजंलि देते हुए उन्हें महामानव की संज्ञा दी। लोगों ने कहा कि स्वामी जी का जीवन जनसेवा के लिए समर्पित रहा। वे युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत रहे हैं।