किशनगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : राष्ट्रीय बालिका दिवस पर राहत संस्था व महिला थाना के द्वारा कार्यक्रम आयोजित।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर आदर्श उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिमलबारी में मंगलवार को राहत संस्था, महिला थाना व आई पार्टनर के संयुक्त तत्वावधान में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महिला थानाध्यक्ष विनीता कुमारी कर रही थी। कार्यक्रम का उद्देश्य लैंगिक हिंसा को समाप्त किया जा सके व सभी हिंसा मुक्त जीवन जिए। साथ ही बच्चियों को जागरूक करना। महिला थानाध्यक्ष विनीता कुमारी ने कहा कि अब महिलाएं भी हर क्षेत्र आगे बढ़ रही है। बच्चियां अच्छे से पढेंगी तो वे भी आगे चलकर बेहतर मुकाम हासिल कर सकती है। राहत संस्था की सचिव डॉ फरजाना बेगम ने कहा कि कार्यक्रम का मुख्य तौर पर यह उद्देश्य था कि स्कूल में जो आने वाली बच्चियां हैं वे शत-प्रतिशत स्कूल आए और औरों को भी प्रेरित करें। हिंसा मुक्त जीवन जीना हर मानव का मानव अधिकार है। डॉ फरजाना बेगम ने कहा कि हम सबको लड़का व लडक़ी को एक ही नजर से देखना चाहिए। सभी समान हैं। इस अवसर पर प्रशिक्षु अवर निरीक्षक मेघा कुमारी, शिक्षक आरिफ हुसैन, उत्तम कुमार, गायत्री, नमिता, माला, एहसान, यास्मीन आदि मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button