ब्रेकिंग न्यूज़राजनीति

*प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना में विधायक 6 से 10 रुपए प्रति क्विंटल कमीशन ले रहे हैं: प्रशांत किशोर*

त्रिलोकी नाथ प्रसाद:-प्रशांत किशोर ने सिवान में मीडिया संवाद के दौरान केंद्र सरकार की योजनाओं में जमीन पर हो रहे भ्रष्टाचार का जिक्र करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना में लाभार्थियों को 5 किलो अनाज मिलना तय है। लेकिन जहां भी मैं गया वहां हर लाभार्थी का यही कहना है कि अनाज 5 किलो की जगह 4 किलो मिल रहा है। इसमें करीब करीब 20% की चोरी बिहार मे हो रही है। ये चोरी इसलिए हो रही है क्योंकि प्रखण्ड के स्तर पर जनसंख्या के हिसाब से प्रति महीने अनाज आता है और इसमे व्यवस्थित तरीके से औसतन 40 रुपये प्रति क्विंटल कमीशन लिया जाता है। इसमे अधिकारियों के साथ जनप्रतिनिधियों का हिस्सा होता है और ज़्यादतर विधायकों का भी 6 से 10 रुपए प्रति क्विंटल का हिस्सा होता है। जिस वजह से लोगों को 5 किलो की जगह 4 किलो ही अनाज मिलता है।

Related Articles

Back to top button