ठाकुरगंज : सरकारी अस्पताल में कर्मी निजी उपयोग में ले रहे बेड, महिला वार्ड की हालत भी चिंताजनक

किशनगंज,05जून(के.स.)। फरीद अहमद, जिले के ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत एपीएचसी पौआखाली (सरकारी अस्पताल) में गंभीर अनियमितताओं का मामला सामने आया है। अस्पताल में उपलब्ध सरकारी बेड का उपयोग कुछ कर्मी अपने निजी कार्यों के लिए कर रहे हैं। यह बेड अस्पताल की जगह कर्मियों के निजी कमरों में पाए गए, जिससे अस्पताल प्रबंधन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं। वहीं महिला वार्ड की स्थिति और भी दयनीय है।
वार्ड में रखे गए कई बेड फटे और जर्जर हालत में हैं, जिन पर मरीजों का बैठना तक मुश्किल हो गया है। ऐसे में महिला मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
इस संबंध में जब प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी ठाकुरगंज से जानकारी ली गई, तो उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि “सरकारी बेड का उपयोग निजी कार्यों के लिए नहीं किया जा सकता।
अब देखने वाली बात यह होगी कि जिन कर्मियों द्वारा सरकारी संसाधनों का दुरुपयोग किया गया है, उनके खिलाफ क्या कार्रवाई होती है?