प्रमुख खबरेंराजनीति

*NDA सरकार नौकरी छीनना बंद करो।*

गुड्डू कुमार सिंह/बिहार सरकार द्वारा 7480 बर्खास्त संविदाकर्मी की बहाली और नियमितीकरण की मांग पर अगिआंव दुर्गा मंदिर पर आरवाईए का राज्यव्यापी प्रदर्शन व नीतीश-मोदी का पुतला दहन किया गया।

नौकरी छीनने वाली नहीं, नौकरी देने वाली सरकार चाहिए-निरंजन केशरी जिला अध्यक्ष आरवाईए भोजपुर

विशेष सर्वेक्षण संविदाकर्मियों की बर्खास्तगी वापस लो! नियमतिकरण करो,वादे पूरे करो-अखिलेश गुप्ता जिला सहसचिव आरवाईए व अगिआंव प्रखंड संयोजक

TRE4 में 1 लाख से अधिक पदों पर अविलंब बहाली करो-अमित यादव आरवाईए जिला कमिटी

जिला सह सचिव विशाल कुमार ने कहा- 16 अगस्त से अभियंताओं,लिपिक और तमाम संविदा कर्मियों का हड़ताल चल रहीं थी।भाजपा कार्यालय पर प्रदर्शन के दौरान सीधे सर पर लाठी चार्ज कर सर फोड़ने का काम किया गया।16-16 टांका पड़ा है । 7480 कर्मियों की बर्खास्तगी के खिलाफ और आंदोलन के समर्थन में भाकपा माले महासचिव दीपांकर जी धरना स्थल पर पहुंचे। 15 दिन से अनशन कर रहे 6 नौजवान को जूस पिला कर आंदोलन को और गति से बढ़ाने का अपील किया गया। दीपांकर जी ने कहा कि आपका पटना की सड़कों पर गिरा आंसू और खून का एक एक कतरा का बदला जरूर लिया जाएगा। बर्खास्त 7480 कर्मियों को तत्काल सामूहिक रूप से सेवा में वापस लेने व पुलिस दमन के खिलाफ पूरे बिहार को बंद किया जाएगा।

राज्यव्यापी प्रतिवाद में शामिल- आरवाईए जिला अध्यक्ष निरंजन केशरी,जिला सहसचिव विशाल कुमार,अगिआंव संयोजक अखिलेश गुप्ता,अमित यादव,रंजीत कुमार,कन्हैया कुमार,रौशन कुशवाहा, सागर पासवान,जितेंद्र यादव,रमेश यादव,राजेश कुमार,सुमित कुमार,परमात्मा यादव,वीरबाहर यादव,नीतीश कुमार आदि नेता मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!