1 दिसंबर को सासाराम और 8 दिसंबर को छपरा में नमस्ते बिहार कार्यक्रम।..
त्रिलोकी नाथ प्रसाद/पटना। बिहार के चर्चित आईपीएस अधिकारी विकास वैभव ने पटना के होटल मौर्य में आज एक प्रेस वार्ता का आयोजन कर 1 दिसंबर को सासाराम और 8 दिसंबर को छपरा के राजेंद्र स्टेडियम में होने वाले नमस्ते बिहार कार्यक्रम के बारे में मीडिया को बताया उन्होंने बताया कि इससे पहले बेगूसराय और आरा में नमस्ते बिहार कार्यक्रम का आयोजन हो चुका है। पत्रकारों से बातचीत के क्रम में आईपीएस विकास वैभव ने कहा कि *बिहार के उज्ज्वलतम भविष्य निर्माण हेतु संकल्पित *लेट्स इंस्पायर बिहार* अभियान का प्रारंभ 22 मार्च, 2021 से हुआ जिसका उद्देश्य 2047 तक विकसित भारत में एक ऐसे विकसित बिहार के निर्माण का है जिसमें किसी व्यक्ति को शिक्षा, रोजगार अथवा स्वास्थ्य के लिए अन्यत्र जाने की आवश्यकता न हो । शिक्षा, समता और उद्यमिता के मूल मंत्रों पर आधारित अभियान में आज लगभग *1,50,000+* व्यक्ति स्वैच्छिक रूप से अभियान के अंतर्गत गठित अध्यायों में जुड़कर सकारात्मक योगदान समर्पित करने का प्रयास कर रहे हैं । पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि अभियान के अंतर्गत *बिहार में उद्यमिता की व्यापक क्रांति लाने का लक्ष्य* है जिससे बिहार में ही रोजगार का अधिकाधिक सृजन हो सके । अभियान के संदेशों को हर ग्राम-नगर के जन-जन तक पहुंचाने तथा उद्देश्यों में समाज के हर वर्ग की अधिकाधिक सहभागिता के लिए बृहत जन संवादों का प्रारंभ बेगूसराय से बीते 10 दिसंबर, 2023 को किया गया जिसमें *50,000+* व्यक्ति सम्मिलित हुए । 21 जनवरी, 2024 को आरा के महाराजा काॅलेज में द्वितीय बृहत जन संवाद का आयोजन किया गया और आगे 1 दिसंबर, 2024 को सासाराम (रोहतास) में तृतीय, 8 दिसंबर, 2024 को छपरा (सारण) में चतुर्थ तथा 9 फरवरी, 2025 को हाजीपुर (वैशाली) में पंचम बृहत जन संवाद मुक्ताकाश में निर्धारित है । कार्यक्रम की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि सासाराम के फजलगंज स्टेडियम में 1 दिसंबर को बिहार के सभी जिलों से बड़ी संख्या में लोग भाग लेंगे । इस बृहत जन संवाद तथा अभियान के आगामी कार्यक्रमों के लिए विस्तारपूर्वक जानकारी देने के उद्देश्य से पटना में प्रेस वार्ता का आयोजन किया जा रहा है जिसमें आप सादर आमंत्रित हैं ।
आयोजित प्रेस वार्ता में अभियान के अप सिंह डॉक्टर प्रीति बाला नम्रता कुमारी अनूप नारायण सिंह सतीश गांधी एक झा आशीष कुमार भी उपस्थित थे