प्रमुख खबरें

आत्मनिर्भर भारत बनाने की जुगत मे नैतिकजागरण मंच वेलफेयर ट्रस्ट ।

अखबार से डिब्बा बनाने मे जूटा।मिलेगा हर हाथ को काम।
प्लास्टिक को ना कहें ,कार्यक्रम को गति देने के लिए नैतिक जागरण मंच वेलफेयर ट्रस्ट ने आज से प्लास्टिक के कैरी बैग के रूप में यूज को पूरी तरह से बंद करने के लिए पेपर से तैयार पैकेट को बाजार तक पहुंचाने के लिए व्यापक स्तर पर अखबार के बैग बनाने के कार्यक्रम की शुरुआत आज सनफ्लावर चिल्ड्रेन्स एकेडमी से किया। नैतिक जागरण मंच वेलफेयर ट्रस्ट की महिला कला खेल संस्कृति संवर्धन विभाग की अध्यक्षा द्वय श्रीमती शशि पांडेय और श्रीमती लक्ष्मी खत्री प्रशिक्षक की भूमिका निभाई।ग्राममिण बच्चियों को एक बेहतर प्रशिक्षक की आवश्यकता थी ।जिसको उन्होंने बखूबी निभाया समझाया ।
सचिव निप्पू कुमार पाठक ने संबोधन मे कहा कि इसका लाभ भविष्य में तो दिखाई देगा ही पर प्लास्टिक के कारण होने वाले प्रदूषण से बचाव होगा।
तरह से सामान को अलग-अलग रखने के लिए पेपर से तैयार किए जा रहे हैं। ताकि प्लास्टिक को पूरी तरह से हमारे समाजिक जीवन में रचा बसा है ।उसे दूर किया जा सके ।इसीलिए आज एक अच्छी शुरुआत हुई है और इसे व्यापक रूप से 14 अगस्त को हम लोग बड़े पैमाने पर इस को दुकान तक पहुंचाने के लिए जुगत करेंगे ।आइए हम सभी प्लास्टिक से दूरी बनाए ।झोला लेकर बाजार चलें और कागज पत्ते बने सामानों के प्रयोग पर ध्यान दें।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!