प्रमुख खबरें

नैक ने विधि महाविद्यालय को दिया उत्कृष्ट सीजीपीए व ग्रेडिंग -डॉ डी एन मिश्रा बिहार का दूसरा बेहतर विधि कॉलेज बना नवादा विधि महाविद्यालय

रजनीकांत झा/नवादा/नेशनल एसेसमेंट एंड एक्रीडिटेशन काउंसिल ने अपने जांच रिपोर्ट के आधार पर नवादा विधि महाविद्यालय नवादा को 2.25 सीजीपीए के साथही बी ग्रेड प्रदान किया है। जिससे अब नवादा विधि महाविद्यालय बिहार राज्य के दूसरा बेहतर विधि महाविद्यालय के रूप में अपने को स्थापित कर लिया है ।नवादा विधि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर डीएन मिश्रा ने शुक्रवार को आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि मगध विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ सूर्य प्रताप शाही, कुल सचिव तथा हमारे कॉलेज के मेंटर के रूप में काम कर रहे चाणक्य विधि महाविद्यालय पटना के डीन डॉक्टर अजय कुमार का बड़ा योगदान रहा है ।उन्होंने कहा है कि इस बेहतरी के लिए कालेज कर्मियों के साथही नवादा के बुद्धिजीवियों का भी बेहतर योगदान रहा है। डॉक्टर डी एन मिश्रा ने बताया कि भारत के विश्वविद्यालय अनुदान आयोग जैसी सर्वोच्च संस्था उसी कॉलेज को अनुदान देती है। जिस कॉलेज की जांच नेशनल एसेसमेंट एंड एग्रीगेशन काउंसिल कर अपना बेहतर रिपोर्ट प्रदान करती ।उन्होंने कहा कि 19 तथा 20 मई को वर्चुअल तरीके से अचानक जांच किया गया ।जिसमें जांच पदाधिकारी ने नवादा विधि महाविद्यालय के भवन ,उपस्कर ,पुस्तकालय , विधि विशेषज्ञ के जनरल,शैक्षणिक व्यवस्था के गुणवत्ता जैसे सात मामलों की जांच कर ग्रेडिंग प्रदान की। उन्होंने कहा कि तीन सदस्यीय कमेटी की जांच रिपोर्ट ने उनके कॉलेज को बी ग्रेड प्रदान किया है ।उन्होंने यह भी बताया की 2.25 सीजीपीए प्रदान कर नवादा विधि महाविद्यालय को बी ग्रेड की जांच के मानक में उत्कृष्टता प्रदान किया जाना गौरव का विषय है। जिसके लिए कॉलेज के कर्मचारी नेहा ,संतोष कुमार, डॉ मिहिर ,सपना राजमणि आदि का विशेष योगदान रहा ।उन्होंने कहा कि दिन-रात एक कर सारे कर्मचारी तथा प्राध्यापकों ने काम किया ।उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय से नामित यू आर धर्मेंद्र प्रसाद तथा शिक्षकों ने भी बेहतर योगदान किया। इस कारण आज कॉलेज इस मुकाम पर पहुंचा है ।उन्होंने कहा कि 5 साल के लिए यह उत्कृष्ट बी ग्रेडिंग कॉलेज को प्रदान किया गया है। जो बिहार का दूसरा तथा मगध विश्व विद्यालय का प्रथम बिधि कालेज है। उन्होंने कहा कि अपने बेहतर कार्य के बल पर अगली जांच रिपोर्ट में सर्वोत्कृष्ट ए ग्रेट हासिल कर नवादा वासियो को जरूर गौरवान्वित करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button