राज्य

बड़ी मठिया रामरेखा घाट बक्सर में त्रेता युग से भी बढ़कर इस कलयुग में साधु के भेष चोर, दोगला,फर्जी लोगो का कब्जा है जो अपने समय के अनुसार जात बाप भगवान को भी बदल देते है ये सब तड़का के वंशज है।

उपरोक्त सभी बातें केवल सच नहीं बल्कि नाम नहीं छपने के शर्त पर एक समाजसेवी ने प्रतिनिधि को जानकारी दी

बिंध्याचल सिंह/आपको बताते चलें कि बड़ी मठिया रामरेखा घाट बक्सर अन्तर्गत चुड़ी बाजार में गंदगी के साथ अतिक्रमण का केंद्र बन गया है इतना ही नहीं चुड़ी बाजार में उपलब्ध शौचालय में अवैध रूप से अपने को प्रबंधक मानने वाले केदारनाथ यादव ने ताला बंद कर दिया है,जब इसकी शिकायत करने पर दबंग केदारनाथ यादव कहते हैं कि आपनी दुकान बेच दो, नाम नहीं छपने के शर्त पर एक दुकान ने कहा कि बड़ी मठिया रामरेखा घाट बक्सर पर 2020 से जनहित याचिका दायर है फिर भी केदारनाथ यादव ने दुकान की रिन्यू वल करने के नाम पर दो से तीन लाख रूपये लेता है

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!