ताजा खबर

04/02/2023 की बिहार की प्रमुख प्रशासनिक खबरें:

सागर कुमार विशेष प्रतिनिधी
04/02/2023 की बिहार की प्रमुख प्रशासनिक खबरें:

👉 माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने समाधान यात्रा के 19वें दिन किशनगंज जिले का दौरा कियाl उन्होंने भेड़ियाडाँगी में विकास कार्यों का जायजा लियाl

👉 मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने समाधान यात्रा के दौरान रेशम धागा उत्पादन केन्द्र (रीलिंग सेंटर) एवं रेशम कपड़ा बुनाई का निरीक्षण कियाl उन्होंने स्थानीय लोगों से जन संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीl

👉 मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने पंचायत सरकार भवन, डेरामारी, का निरीक्षण कियाl उन्होंने स्थानीय लोगों से जन संवाद कर जल-जीवन-हरियाली अभियान के अंतर्गत निर्मित सार्वजनिक तालाब का भी उद्घाटन कियाl

👉 मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के द्वारा कचाधामन प्रखंड स्थित अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय डेरामारी का उद्घाटन किया गया l

👉 मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के द्वारा सम्राट अशोक भवन, किशनगंज में जीविका दीदियों से संवाद किया गया l इस मौके पर जीविका दीदियों ने अपनी जीवन से जुड़ी बातों को साझा कियाl

👉 नवादा की जिलाधिकारी श्रीमती उदिता सिंह की अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन हुआ। उन्होंने प्राप्त कुल 54 आवेदनों में से कई मामलों का ऑन स्पॉट निष्पादन किया।

👉 वैशाली के जिलाधिकारी श्री यशपाल मीणा की अध्यक्षता में हाजीपुर शहर में यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने को लेकर समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने वन-वे एवं टू-वे का रोड मैप बनाने तथा इसका अनुपालन आगामी 10 फरवरी से कराने के निर्देश दिये।

👉 सारण के जिलाधिकारी श्री राजेश मीणा की अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन हुआ। उन्होंने विभिन्न प्रखंडों से आये लगभग 65 फरियादियों की समस्याएं सुनी एवं समाधान हेतु कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

👉 बेतिया के जिलाधिकारी श्री कुंदन कुमार की अध्यक्षता में नमामि गंगे कार्यक्रम को लेकर समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने कहा कि बेतिया में सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के अधिष्ठापन किया जाएगा। साथ ही चार स्थलों पर इंटरमीडिएट पंपिंग स्टेशन निर्माण समेत एसटीपी प्लांट से गंदे और दूषित पानी को फिर से इस्तेमाल करने लायक बनाया जायेगा।

श्री कौशल कुमार, जिलाधिकारी, सुपौल की अध्यक्षता में जन वितरण प्रणाली विक्रेता के अनुकंपा के आधार पर नई अनुज्ञप्ति हेतु अनुकंपा समिति की बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की गई। उक्त बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी निर्मली/सुपौल एवं वीरपुर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भाग लिए।
और श्री कौशल कुमार, (भा०प्र०से०), जिलाधिकारी, सुपौल के द्वारा निर्मली प्रखंड अन्तर्गत मनरेगा से क्रियान्वित धार एवं सुरक्षा बांध की योजनाओं का निरीक्षण ग्राम पंचायत कमलपुर एवं डगमारा में किया गया। निरीक्षण के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी, निर्मली /जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, मनरेगा/ सहायक अभियंता/ कार्यक्रम पदाधिकारी/ कनीय अभियंता, पंचायत तकनीकी सहायक, पंचायत रोजगार सेवक एवं मुखिया ग्राम पंचायत कमलपुर एवं डगमारा उपस्थित थे। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी महोदय के द्वारा कार्यरत जॉबकार्डधारी मजदुरों से भुगतान एवं कार्य के विषय में पुछताछ की गई। निरीक्षण के समय उपस्थित किसानों के द्वारा चल रहे कार्य के लिए जिलाधिकारी महोदय का आभार व्यक्त किया गया।

जहानाबाद में जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में NH-119(डी.) परियोजना अंतर्गत अर्जित भूमि के विरुद्ध हितबद्ध/रैयत को मुआवजा भुगतान की प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए कैम्प आयोजित कर आन-स्पॉट योजना के सफल आयोजन के लिए संबंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित कर आवश्यक निदेश दिया गया।
और आज माननीय मंत्री अनुoजाति/अनु०ज० जाति कल्याण विभाग-सह-प्रभारी मंत्री, जहानाबाद श्री संतोष कुमार सुमन के द्वारा जिला पदाधिकारी की उपस्थिति में जिले के चयनित 40(चालीस) दिव्यांगजनों के बीच स्थानीय गाँधी मैदान, जहानाबाद में निःशुल्क बैट्री चालित ट्राई-साईकिल का वितरण किया गया।

Related Articles

Back to top button