अपराध

भोजपुर पुलिस की बड़ी उपलब्धि अन्तर जिला वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश।।…..

गुड्डू कुमार सिंह:-आरामामला भोजपुर जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र का है।4 बजे अपराहन में अद्योहस्ताक्षरी को गुप्त सूचनाप्राप्त हुई कि दर्जनों वाहन चोरी के कांड में संलिप्त अन्तर जिला वाहन चोर गिरोह नारायणपुरथानान्तर्गत ग्राम वरूणा मुसहर टोली से मुजफ्फरपुर जाने वाली रोड तरफ जा रहा हैं। उक्तआसूचना का सत्यापन, चोरी की गई वाहन की बरामदगी एवं वाहन चोर गिरोह की गिरफ्तारी हैतु अद्योहस्ताक्षरी द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, पीरो के नेतृत्व में .पु०अ०नि० संजयकुमार सिन्हा, चरपोखरी थानाध्यक्ष थाना, 2 पु०अठनि0 शिवेन्द्र कुमार, थानाध्यक्ष सहार थाना,3.पु०अ०नि0 राकेश कुमार, थानाध्यक्ष नारायणपुर थाना एवं तीनों थाना के सशस्त्र बलों के साथएक विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम के द्वारा उक्त आसूचना वाले स्थलों पर रेड,/छापामाशी कर वाहन चोरी गिरोह में शामिल 04 अभियुक्त को चोरी में प्रयुक्त किये जानेवाले 04 आल्टो कार एवं नारायणपुर थाना कांड सं0-74//23, दिनांक-28.07.2023, धारा-379भा०द0वि0 में चोरी की गई 01 पीकअप वाहन के साथ गिरफ्तार किया गया। गठित टीम केद्वारा पकड़ाये गये उक्त चारों अभियुक्तों से पूछताछ की गई। पूछताछ के क्रम में इनलोगों के निशानदेही पर सहार थाना कांड सं0-23,/23, दिनांक-29.072023, घारा-379 भा०द/वि0 में चोरी की गई 0। पीकअप वाहन को ग्राम-फतेहपुर, थाना-संदेश से बरामद किया गया। तथा इनके साथ 02 और अभियुक्त प्रिंस कुमार उर्फ बिट्‌दु, पिता-जवाहीर महतो, ग्राम-फतेहपुर,थाना-संदेश, जिला-भोजपुर की गिरफ्तारी भी की गई। प्रिंस कुमार के निशानदेही परचरपोखरी थाना कांड सं0-47,//23, दिनांक-26072023, धारा-379 भा०द0वि0 में चोरी की गई। 01 पीकअप वाहन को बरामद किया गया हैं।बरामदगीः- पीकअप वाहन-02 ) बोलेरो-0। ऑल्टो कार-01 एन्ड्रायड मोबाईल-05 गिरफ्तारी:-(01) सुधीर कुमार, पिता -कैलास पति सिंह, सा0-जमीरा, थाना-गुफसिल, जिला-भोजपुर(02)प्रिंस कुमार उर्फ बिट॒टु पिता -जवाहीर महतो, सा०-फतेहपुर, थाना-संदेश, जिला-भोजपुर03) गोलू शर्मा उर्फ बाबा, पिता -राजचन्दन शर्मा, सा0-नरबीरपुर, थाना-चौंदी, जिला-भोजपुर(4) शिवजी कुमार,पिता -जयप्रकाश सिंह, सा०-अगिआँव, थाना-गडंहनी, जिला-भोजपुर(5) ज्योति कुमार, पिता -अशोक साव, सा0-चन्डी, थाना-जिला-नालंदा गिरफतार कर जेल भेजा गया जिसकी सूचना भोजपुर एस पी परमोद कुमार यादव के द्वारा दी गई।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!