District Adminstrationकिशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़स्वास्थ्य

किशनगंज : स्वास्थ्य सेवा जन-जन तक पहुंचे — डीएम विशाल राज ने दिए स्पष्ट निर्देश

259 हेल्थ सब सेंटर होंगे क्रियाशील, आशा चयन में तेजी और 'होम डिलीवरी मुक्त पंचायत' लक्ष्य

किशनगंज,13 जून(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, “स्वास्थ्य सेवा शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है और हर नागरिक तक इसकी समय पर पहुंच सुनिश्चित करना हमारा दायित्व है।” — किशनगंज जिलाधिकारी विशाल राज ने शुक्रवार को स्वास्थ्य सेवाओं की गहन समीक्षा बैठक में यह संदेश देते हुए अधिकारियों को कई सख्त निर्देश जारी किए।

जिलाधिकारी ने सभी 259 हेल्थ सब सेंटर (HSC) को पूर्ण रूप से क्रियाशील बनाने, आशा कार्यकर्ताओं के रिक्त पदों की तुरंत बहाली, होम डिलीवरी पर अंकुश, और विभागीय समन्वय को मजबूत करने की बात पर ज़ोर दिया।

आशा चयन में तेजी और साप्ताहिक समीक्षा बैठक का आदेश

डीएम ने कहा कि “आशा कार्यकर्ताओं की संख्या और उनकी सक्रियता ही ग्रामीण स्वास्थ्य बदलाव की असली चाभी है।” सभी एमओआईसी को आशा फैसिलिटेटरों के साथ हर सप्ताह बैठक करने का निर्देश दिया गया है। रिक्त पदों की भरती को प्राथमिकता में रखने को कहा गया है।

‘होम डिलीवरी मुक्त पंचायत’ का लक्ष्य

जिलाधिकारी ने पंचायतों में संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने के लिए BDO की अध्यक्षता में संयुक्त बैठक आयोजित करने के निर्देश दिए। इसमें स्वास्थ्य विभाग, जीविका, आंगनवाड़ी और विकास मित्रों की भागीदारी से ‘होम डिलीवरी मुक्त पंचायत’ की दिशा में ठोस रणनीति बनाने पर बल दिया गया।

NCD और टीबी मुक्त पंचायत अभियान को मिले तेज़ी

गैर-संचारी रोगों (NCD) जैसे मधुमेह और हाई ब्लड प्रेशर की स्क्रीनिंग को व्यापक रूप से शुरू करने और टीबी मुक्त पंचायत अभियान को जिले में तीव्र गति देने का निर्देश दिया गया। डीएम ने कहा, “NCD स्क्रीनिंग सिर्फ इलाज नहीं, एक जीवन रक्षा मिशन है।”

मातृ मृत्यु की विस्तृत समीक्षा और उत्तरदायित्व तय करने के निर्देश

हाल में हुई मातृ मृत्यु के मामलों की विस्तृत समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने चेतावनी दी कि “एक भी मातृ मृत्यु पूरे स्वास्थ्य तंत्र की असफलता है।” उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को जांच रिपोर्ट सौंपने और रोकथाम के ठोस उपाय सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

किशनगंज बना ‘भाव्या कार्यक्रम’ में राज्य में प्रथम

जिले ने हाल ही में राज्य स्तरीय भाव्या कार्यक्रम में पहला स्थान प्राप्त किया। डीएम ने इस उपलब्धि पर स्वास्थ्य विभाग को बधाई दी और कहा कि अब समय है स्वास्थ्य सेवाओं को ‘जन आंदोलन’ में बदलने का — “जहां हर नागरिक सहभागी हो और हर पंचायत सजग प्रहरी बने।”

“यह सेवा है, सिर्फ नौकरी नहीं” — डीएम विशाल राज

बैठक के अंत में डीएम ने अधिकारियों से दो टूक कहा कि “जवाबदेही से ही स्वास्थ्य तंत्र मजबूत होगा। सिर्फ कागजों पर योजनाओं की सफलता नहीं चाहिए, बल्कि हर नागरिक तक इसका लाभ पहुँचना चाहिए।”

स्वास्थ्य सेवा को जन सरोकार मानते हुए डीएम विशाल राज के नेतृत्व में किशनगंज जिला अब राज्य का मॉडल जिला बनने की दिशा में अग्रसर है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button