किशनगंज : जिलाधिकारी ने किया मद्य निषेध विभाग के कार्यों की समीक्षा
जिले में जितने भी चेक पोस्ट है उस पर अनवरत सघन जांच करने की कार्रवाई जारी रखी जाए, अधीक्षक मद्य निषेध को निर्देशित किया गया कि जिला अंतर्गत सारे चेक पोस्ट के कर्मचारियों एवं पदाधिकारियों का सूची बनाए और उसे सभी चेक पोस्ट के साथ साझा किया जाए
किशनगंज, 24 जून (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, जिलाधिकारी तुषार सिंगला ने द्वारा मंगलवार को समाहरणालय सभागार में उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग द्वारा की जा रहे कार्यों की समीक्षा किया गया। डीएम द्वारा बताया गया कि जिले का अन्तर्राज्यीय एवं अंतर्राष्ट्रीय सीमा से सटे होने के कारण मादक पदार्थ की अवैध आवागमन की रोकथाम हेतु अतिसक्रियता बरतने की आवश्यकता है। इसके लिए जरूरी है कि परिवहन विभाग एवं मद्य निषेध विभाग आपसी सामंजस्य के साथ कार्य करे। उन्होंने निर्देशित किया की जितने भी चेक पोस्ट है उस पर अनवरत सघन जांच करने की कार्रवाई जारी रखी जाए। अधीक्षक मद्य निषेध को निर्देशित किया गया कि जिला अंतर्गत सारे चेक पोस्ट के कर्मचारियों एवं पदाधिकारियों का सूची बनाए और उसे सभी चेक पोस्ट के साथ साझा किया जाए।उन्होंने चरघरिया चेक पोस्ट को जल्द शुरू करने का भी निर्देश दिया गया। डीएम ने अन्य संवेदनशील स्थानों को भी चिन्हित कर वहां पुलिस बल के साथ नियमित रूप से गस्ती एवं सघन छापेमारी अभियान चलाने का निर्देश दिया। उन्होंने मादक पदार्थों का सीजर संबंधित रिपोर्ट की समीक्षा प्रतिदिन करने का निर्देश दिया। अब तक सीज किए गए लगभग 103 वाहन को जल्द मूल्यांकन कर नीलामी करने का निर्देश दिया गया। बैठक में जिलाधिकारी तुषार सिंगला के साथ अधीक्षक मद निषेध देवेंद्र प्रसाद, सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी कुंदर कुमार सिंह, जिला परिवहन पदाधिकारी अरुण कुमार, पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) सहित अन्य पदाधिकारी, कर्मी उपस्थित रहे।