District Adminstrationकिशनगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : जिला प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम में ऑन स्पॉट समस्या का किया गया समाधान।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, जिलाधिकारी (डीएम) श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में जिला प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम अंतर्गत बहादुरगंज प्रखंड के भाटाबाड़ी पंचायत स्थित उच्च विद्यालय के मैदान में शनिवार को विशेष शिविर का आयोजन किया गया। स्थानीय ग्रामीणों की अप्रत्याशित भीड़ के बीच पूरा समाहरणालय भाटाबाड़ी पंचायत के उच्च विद्यालय में कार्यरत है। सभी योजनाओं का लाभ ऑन स्पॉट प्राप्त किया जा सकता है। कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ डीएम श्रीकांत शास्त्री के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। मौके पर डीडीसी मनन राम समेत जिला प्रशासन के समस्त अधिकारी उपस्थित हैं।डीपीआरओ किशनगंज रंजीत कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि शिविर में 35 प्रकार की विभिन्न विभागीय योजनाओं यथा आपूर्ति, सामाजिक सुरक्षा, स्वास्थ्य, ग्रामीण विकास, राजस्व, श्रम, मनरेगा, आईसीडीएस, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण (नल जल योजना), पंचायत राज, अल्पसंख्यक कल्याण (अल्पसंख्यक रोजगार ऋण, मुस्लिम परित्यकता योजना) कृषि, पशुपालन, बैंक, मत्स्य, कबीर अंत्येष्ठि योजना, आयुष्मान कार्ड, जॉब कार्ड, राशन कार्ड, पेंशन, विशेष सर्वेक्षण व बंदोबस्त, शिक्षा, उद्योग, सहकारिता, आरटीपीएस (जाति, आवासीय, आय) मेडिकल कैंप, बाल संरक्षण, अनुसूचित जाति, जनजाति कल्याण विभाग का स्टॉल लगाया गया है। संबंधित सभी पदाधिकारी उपस्थित हैं। जिला प्रशासन आपके द्वार शिविर में स्थानीय जन प्रतिनिधि ने भी उपस्थित होकर लोगो को सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने हेतु प्रोत्साहित किया। इस विशेष शिविर में जिला सेवा प्रदान करने के अतिरिक्त जनता से सीधा संवाद कर उनकी समस्याओं को डीएम के द्वारा सुना जा रहा है। डीएम के द्वारा ऑन स्पॉट समस्या की समाधान भी किया जा रहा है। भाटाबाड़ी पंचायत एवं आसपास के ग्रामीण शिविर में अवश्य पहुंचे। यहां स्वास्थ्य जांच भी किया जा रहा है, आईसीडीएस पोषण योजनाएं की प्रदर्शनी लगाई गई है और विभिन्न प्रकार के कार्ड भी निर्गत किए जा रहे है।

Related Articles

Back to top button