अपराधताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

औरंगाबाद : जम्होर थानाध्यक्ष ने दो दारोगाओं को पीटा, थानाध्यक्ष लाइन हाजिर, दोनों दारोगा निलंबित…

पुलिस कप्तान दीपक वर्णवाल ने थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार को लाइन हाजिर कर दिया और दोनों दारोगाओं राम अवतार पांडेय व राजनंदन यादव को निलंबित कर दिया।

औरंगाबाद थानेदार ने थाना परिसर में सरकारी पिस्टल लहरायी और दो दारोगाओं को पीट दिया।इसके बाद दोनों दारोगा थानाध्यक्ष के साथ उलझ पड़े।इस घटना में एक दारोगा घायल हो गया।वहीं थानाध्यक्ष को भी चोट आयी।घटना जम्होर थाना में शुक्रवार रात की है।पुलिस कप्तान दीपक वर्णवाल ने थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार को लाइन हाजिर कर दिया और दोनों दारोगाओं राम अवतार पांडेय व राजनंदन यादव को निलंबित कर दिया।मारपीट में घायल दारोगा राम अवतार पांडेय को इलाज के लिए पहले जम्होर पीएचसी ले जाया गया।जहां से डॉक्टर ने रेफर करते हुए सदर अस्पताल भेज दिया।थानाध्यक्ष व दारोगा के बीच मारपीट की घटना एक आरोपित को पकड़ने को लेकर हुई।इसी बात पर बहस शुरू हो गयी व मारपीट शुरू हो गयी।इस पर थानाध्यक्ष ने सरकारी पिस्टल निकाल ली व बट से दारोगा पर प्रहार कर दिया।

रिपोर्ट-औरंगाबाद संवाददाता

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!