अपराधताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : किरायेदार करेंगे अपराध, तो  मकान मालिक भी होंगे जिम्मेवार:-कुमार आशीष 

किशनगंज पुलिस सदैव तत्पर

सख्ती-किरायेदारों की सूची नहीं देनेवाले मकान मालिकों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी

  • शराब की तस्करी व बढ़ते अपराध पर काबू पाने के लिए पुलिस किरायेदारों की वेरिफिकेशन करेगी।
  • लॉज-होस्टल/मकान मालिकों को किरायेदारों की डिटेल नजदीकी पुलिस थाने को देनी होगी।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, आपके मकान या दुकान में किरायेदार हैं और अब तक आपने इसकी जानकारी संबंधित थाने की पुलिस को नहीं दी है, तो आप कभी भी परेशानी में पड़ सकते हैं।किरायेदार या आपके यहां कार्यरत नौकर का किसी असामाजिक घटना में नाम आता है, तो इसमें आपकी भी भूमिका तय की जायेगी।जिला के पुलिस कप्तान कुमार आशीष ने आये दिन बढ़ते अपराध व शराब की तस्करी पर काबू पाने के लिए सभी थानों को निर्देश जारी किया है।जो लोग प्राइवेट संस्थान या घर में नौकरी कर रहे हैं, उनका भी सत्यापन होगा।मकान व दुकान स्वामी भी किरायेदारों के बारे में पुलिस को अवगत करायेंगे।श्री कुमार ने कहा कि यदि कोई होस्टल/मकान स्वामी किरायेदार या वर्कर की जानकारी नहीं देता है, तो वह व्यक्ति भी उसके किसी घटना में शामिल होने पर जिम्मेवार माना जायेगा।पुलिस अपने-अपने एरिया में ऐसे मकानों का डिटेल जुटायेगी, जहां पर किरायेदार हैं या फिर घरों में लोग काम कर रहे हैं।उनका नाम, उम्र, पता, मोबाइल नंबर, फोटो, घर में कितने सदस्य, सभी विवरण लिये जायेंगे।थानों को इस काम को जल्द शुरू करने के लिए निर्देश दिया गया है।शहर में कोई कहीं से भी आकर किराये का कमरा लेकर रहने लगता है।ऐसे में कई आपराधिक लोग भी किरायेदार के रूप में छिप जाते हैं।लोग बाहर से क्राइम कर यहां आते हैं।शहर में मजदूरी कर अपना जीवन बिताते हैं और पुलिस की नजर से बचे रहते हैं, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा…अपने आसपास नजर भी रखे और कोई भी ऐसे संदिग्ध लोगों की सूचना दे सकते है, उनकी पहचान भी गुप्त रखी जायेगी।लॉटरी-जुआ-स्मैक-अन्य नशा करवाने वाले लोगों की सूचना भी जरूर दें।अपराध को रोकने के लिए जनता का सहयोग आवश्यक है और ऐसे प्रयासों से शीघ्र ही अपने आस पास हो रहे अपराधों को रोका जा सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button