अपराध
भोजपुर में अपने ही भाई को गोलियों से किया छली , मौत।…

गुड्डू कुमार सिंह :-आरा :बिहार के भोजपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां एक भाई ने अपने ही भाई को गोली मारकर हत्या कर दी है ,घटना चरपोखरी थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है, मृतक बड़ौरा गांव का रहने वाला लियाकत अली है , गोली मारने वाला पूर्व में उर्दू विद्यालय का शिक्षक भी रह चुका है , चरपोखरी थाना प्रभारी से बात हुई तो उन्होंने बताया कि दोनों भाई थे और इस मामले में जांच की जा रही है कि आखिर क्यों गोली मारी गई है ।