ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

जनता दरबार में कई मामलें में ऑन द स्पॉट निष्पादन।।…

तगुड्डू कुमार सिंह:-दुग्ध संग्रह केन्द्र ,चकबंदी कार्यालय व बिजली कार्यालय तरारी प्रखण्ड कार्यालय में संचालन की माँग जनप्रतिनिधीयो ने किया

स्थानिय खिलाडियो ने तरारी का इकलौता स्टेडियम को चालू कराने की माँगा डीडीसी से किया

तरारी ।तरारी प्रखण्ड मुख्यालय में जिलाधिकारी के निर्देशानुसार डीडीसी के नेतृत्व में तरारी प्रखण्ड मुख्यालय मे आयोजन किया गया ।कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड़ प्रमुख डेजी देवी ने किया ,वही संचालन उपेन्द्र कुमार ने किया।
जनता दरबार में कुछ आवेदनकर्ता की समस्याओं का निष्पादन ऑन द स्पॉट किया। जनता दरबार में अधिकांश मामले भूमि विवाद, दख़ल क़ब्ज़ा, फसल कटाईं, आपूर्ति,पर्चा वितरण ,परिवहन, राजस्व,अतिक्रमण से संबंधित थे। आवेदन का शीघ्र निष्पादन हेतु डीडीसी ने संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। आवेदन पर सुनवाई करते हुए संबंधित अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि आवेदनकर्ता के समस्याओं को पूरी जवाबदेही के साथ सुनवाई करें। सभी संबंधित विभाग को एक सप्ताह के अंतर्गत समस्याओं का समाधान कर प्रतिवेदन समर्पित करने का निदेश दिया। उन्होंने कहा की भूमि विवाद संबंधित मामले के निराकरण में थाना जनता दरबार अति महत्वपूर्ण है। उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि वे भी अपने अनुमंडल में जनता से साक्षात्कार कार्यक्रम का आयोजन कर स्थानीय स्तर पर लोगों के समस्याओं का निष्पादन सुनिश्चित किया जाए। डीडीसी ने लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि आमलोगों के समस्याओं का निष्पादन हेतु ,अनुमंडल एवं प्रखंड स्तर के पदाधिकारियों एवं कर्मियों को निर्देशित करें । जवाबदेही के साथ संबंधित आवेदक के समस्याओं का निष्पादन सुनिश्चित किया जाए। साथ ही इस कार्यक्रम के दौरान जीप उपा० लाल विहारी सिंह ने कहा की वर्षों पूर्व प्रखंड परिसर में बना दुग्ध सग्रह केन्द्र का निर्माण लाखो खर्च करके बनाया गया था ,लेकिन आज तक अपना अस्तित्व खोज रहा है दूग्ध सग्रह केन्द्र जिसके चलते पशुपालको को रोहतास जिले के भडकुडिया मे स्थापित निजी केन्द्र में दुध जामा करने की विवशता है ,वही प्रखण्ड मुख्यालय में कई भवन खाली रहने के बाद भी बिजली ऑफीस पीरो में ही संचालित होता है साथ ही चकबंदी कार्यालय भाडे के भवन में पीरो संचालित होता ह्रै ,जिसके चलते किसानो व उपभोक्ताओ को 15 किलोमीटर की दूरी मजबूरी बस तय करनी पडती है।वही जिप सदस्य जितेन्द्र प्रताप सिंह ने ऑफसरो को अक्सर मुख्यालय से गायब रहने की शिकायत की साथ तरारी बिहिया नहर रोड जो अनुमंङल मुख्यालय को जोडने का सबसे सुगम व सरल साधन है जिसकी मरम्ती तत्काल कराने की मॉग की इस अवसर पर अपर समाहर्ता, बिक्रम विरकर , अनुमंडल पदाधिकारी अमरेन्द्र कुमार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राहुल सिह, लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी पीरो उपेन्द्र पंडित,भूमी सुधार समहर्ता पीरो शिव कुमार पंडित ,प्रखण्ड विकास पदाधिकारी अशोक कुमार जिज्ञासु ,अंचलाधिकारी तरारी नीभा कुमारी प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी रघुनन्दन चौधरी ,मनरेगा पीओ रामानुज कुमार ,सीडीपीओ तरारी मीरा कमारी ,बिजली जेई आदित्य कुमार , चिकित्सा पदाधिकारी डा० अभयकान्त चौधरी ,प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी राहुल कुमार , तरारी थानाध्यक्ष विजय कुमार,जिला पार्षद उपाध्यक्ष लाल विहारी सिंह ,जिला पार्षद सदस्य जीतेन्द्र प्रताप सिंह,प्रमुख डेजी देवी,राजद प्रखण्ड अध्यक्ष लालबाबू सिंह ,समेत सैकडों पीडीत आवेदक उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button