प्रमुख खबरेंराज्य

*माननीय निर्वाचन आयुक्त डॉ0 विवेक जोशी ने बिहार विधानसभा आम निर्वाचन, 2025 की तैयारियों की समीक्षा की।*

रवि रंजन मिश्र/बेतिया। आसन्न बिहार विधानसभा आम निर्वाचन, 2025 की तैयारियों की समीक्षा के क्रम में माननीय निर्वाचन आयुक्त डॉ0 विवेक जोशी ने अपने दो दिवसीय दौरे के अंतर्गत आज समाहरणालय सभागार पश्चिम चम्पारण में पुलिस उप महानिरीक्षक, श्री हरकिशोर राय, जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, श्री दिनेश कुमार राय, पुलिस अधीक्षक, बगहा, श्री सुशांत कुमार सरोज, पुलिस अधीक्षक, बेतिया, डॉ0 शौर्य सुमन, सहित अन्य पदाधिकारियों के साथ बैठक की।

जिला पदाधिकारी ने माननीय निर्वाचन आयुक्त एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार को पुष्प गुच्छ एवं पौधा देकर स्वागत किया। इसके साथ ही निर्वाचन आयुक्त को गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया।

इस बैठक में आगामी विधानसभा निर्वाचन की तैयारियों, आदर्श आचार संहिता के अनुपालन, मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण, मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु स्वीप गतिविधियों की समीक्षा, विधि -व्यवस्था, मतदान कर्मियों के प्रबंधन, दिव्यांग एवं वृद्ध मतदाताओं हेतु सुविधाओं की व्यवस्था, सुरक्षा प्रबंधों तथा शिकायत निवारण तंत्र से संबंधित तैयारियों की समीक्षा एवं विस्तृत चर्चा हुई।

इस अवसर पर पुलिस उप महानिरीक्षक, श्री हरकिशोर राय एवं जिला पदाधिकारी, श्री दिनेश कुमार राय ने पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से जिला से संबंधित प्रस्तुतीकरण दिया।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि पश्चिम चम्पारण जिला भौगोलिक दृष्टिकोण से बिहार राज्य का सबसे बड़ा जिला है, जो नदी, पहाड़ एवं जंगल क्षेत्र से घिरा हुआ है। इस जिले में दो पुलिस जिला बगहा एवं बेतिया अवस्थित है। दो लोकसभा क्षेत्र यथा-वाल्मीकिनगर एवं पश्चिम चम्पारण लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र है। उन्होंने बताया कि 2011 के जनगणना के अनुसार इस जिले की जनसंख्या 3935042 है। वर्तमान में अनुमानित जनसंख्या 4523753 है। दिनांक-13.05.2025 तक निर्वाचकों की संख्या 2751949 है, जो कुल जनसंख्या का 61 प्रतिशत है।

उन्होंने बताया कि निर्वाचकों की संख्या में वृद्धि हेतु लगातार प्रयास किया गया है, जिसके फलस्वरूप दिनांक-29.10.2024 को प्रकाशित ड्राफ्ट रोल प्रकाशन के उपरांत 06 माह में 52827 नए निर्वाचकों का नाम जोड़ा गया है, जिसमें 30280 महिला निर्वाचकों का नाम जोड़ने का कार्य किया गया है।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि लिंगानुपात में वृद्धि हेतु टारगेटेड ग्रुप यथा महिला कॉलेजों, जीविका, आंगनबाड़ी सेविका द्वारा छोटे-छोटे समूह बनाकर जागरूक कर पंजीकृत करने हेतु नियमित रूप से कार्य किया जा रहा है। साथ ही सोशल सोसाईटिज के सदस्यों एवं प्रिन्ट मीडिया के प्रतिनिधियों, जन संवाद, शिक्षा संवाद एवं महिला संवाद के माध्यम से भी लिंगानुपात बढ़ाने हेतु कार्य किया गया है। उन्होंने बताया कि युवाओं का नाम जोड़ने पर विशेष ध्यान दिया गया है। युवा निर्वाचकों के नाम जोड़ने हेतु स्कूल/कॉलेजों में स्पेशल कैम्प का आयोजन किया गया है। साथ ही एनसीसी एवं एनवाइकेएस आदि के माध्मय से भी युवाओं का नाम निर्वाचक सूची में सम्मिलित करने का कार्य किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि राजनैतिक दलों के प्रतिनधियों के साथ लगातार बैठके की जा रही है। बैठक में उन्हें भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी सभी अद्यतन दिशा-निर्देश से अवगत कराते हुए निर्वाचन से संबंधित सभी आवश्यक सूचनाएं उपलब्ध करायी जा रही है। उन्होंने बताया कि ईपिक प्रिन्टिंग एवं वितरण का कार्य भी अनवरत जारी है। 54077 नए इन्ट्री के विरूद्ध 50594 वितरण हेतु पोस्ट ऑफिस को भेज दिया गया है। 3483 ईपिक प्रिन्टिंग हेतु शेष है। वहीं वितरण हेतु 6943 ईपिक अवशेष बचे हुए हैं, जिसे पोस्ट ऑफिस के माध्यम से वितरित करने की कार्रवाई की जा रही है।

उन्होंने बताया कि आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2025 हेतु जिलान्तर्गत विस्तृत स्वीप प्लान तैयार किया गया है, जिसका मुख्य उदेश्य छूटे हुए महिला एवं युवा निर्वाचकों का पंजीकरण एवं निर्वाचकों के प्रत्येक समूह (महिला, युवा, वृद्धजन, दिव्यांगजन) को लक्षित कर विशिष्ट स्वीप कार्य योजना तैयार की गयी है, जिसमें आगामी निर्वाचन को एक उत्सव के रूप में मनाने हेतु कदम उठाये जा रहे हैं।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि विगत लोकसभा आम निर्वाचन को स्वच्छ, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातरवरण में सम्पन्न कराया गया है। इस दौरान किसी भी मतदान केन्द्र पर किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना घटित नहीं हुआ और नाही किसी प्रकार के रिपोल की स्थिति उत्पन्न हुयी। इस बार के निर्वाचन को भी उसी प्रकार से सम्पन्न कराया जायेगा। इसके लिए लगातार समीक्षा की जा रही है तथा आवश्यक निर्देश दिए जा रहे हैं।

इसी तरह पुलिस उप महानिरीक्षक, श्री हरकिशोर राय ने पुलिस से संबंधित आंकड़ों एवं तथ्यों से माननीय निर्वाचन आयुक्त को अवगत कराया।

निर्वाचन आयुक्त, डॉ0 विवेक जोशी ने कहा कि पश्चिम चम्पारण जिले में वरीय प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारी, सभी इआरओ, सभी एईआरओ, बीएलओ आदि के साथ बैठक करना मेरा सौभाग्य है। आगामी विधानसभा निर्वाचन को लेकर इतनी बड़ी बैठक पहली बार हो रही है, जिसमें बी एल ओ तक को बुलाया गया है। यह देखकर संतोष हो रहा है। उन्होंने निर्वाचन प्रक्रिया को पारदर्शी, शांतिपूर्ण एवं अधिकतम सहभागिता वाला बनाने पर बल दिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्वाचन संबंधी समस्त कार्य निष्पक्षता एवं समयबद्धता के साथ संपन्न किए जाएं।

उन्होंने कहा कि बीएलओ निर्वाचन प्रक्रिया की महत्वपूर्ण कड़ी हैं। बीएलओ को हिदायत दें कि वे घर-घर जाएं और संबंधित व्यक्ति का नाम जोड़ने एवं विलोपित करने का कार्य निष्ठा के साथ करें। उन्होंने निर्देश दिया कि पश्चिम चम्पारण जिले का मतदान प्रतिशत ठीक है, परंतु इसे और बेहतर किया जाय। इसके साथ ही निर्वाचन कार्य में प्रतिनियुक्त सभी कामिकों का शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिया कि एक परिवार एक ही बूथ पर वोट दें, इसे सुनिश्चित करें। इसके साथ ही बूथ के बाहर विशेषकर शहरी क्षेत्रों में मतदाताओं के मोबाईल रखने की भी व्यवस्था करने की पहल करें।

उन्होंने मृत व्यक्तियों का नाम वोटर लिस्ट से विलोपित करने हेतु बीएलओ को रजिस्टार से मैपिंग करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि 18-19 आयु वर्ग के मतदाता पर विशेष फोकस करें। न्यू जेनरेशन का नाम मतदाता सूची में अनिवार्य रूप से दर्ज कराएं। इस हेतु शिक्षण संस्थानों में पंजीकरण की व्यवस्था करें। वोटर रजिस्ट्रेशन हेतु क्यूआर कोड बनाकर विभिन्न सार्वजनिक जगहों पर अधिष्ठापित कराएं ताकि न्यू जेनरेशन का शत-प्रतिशत नाम दर्ज हो सके।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार, श्री विनोद सिंह गुंजियाल ने कहा कि मुख्य सचिव, बिहार की बैठक में लिए गए निर्णय के आलोक में बूथों पर एएमएफ की सुविधा बहाल करने में संबंधित विभाग अपनी महती भूमिका निभाएंगे। उन्होंने यूथ का ज्यादा से ज्यादा नाम दर्ज करने हेतु विशेष ड्राइव चलाने की बात कही। साथ ही बीएलए की नियुक्ति, एफएलसी आदि कार्यों को लेकर अपने निर्देश दिए।

*भारत के निर्वाचन आयुक्त डॉ0 विवेक जोशी का यह दौरा राज्य में मतदाता सुविधाओं, सुरक्षा व्यवस्था, एफएलसी प्रक्रिया, प्रशिक्षण केन्द्रों एवं मतदान केन्द्रों की स्थिति का प्रत्यक्ष निरीक्षण करने के उदेश्य से हो रहा है। भारत निर्वाचन आयोग इस यात्रा के माध्यम से यह सुनिश्चित करना चाहता है कि बिहार में निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं सहभागी निर्वाचन सम्पन्न कराया जा सके।*

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button