किशनगंज में उत्पाद विभाग की कार्रवाई, शराब पीने के आरोप में पांच युवक गिरफ्तार
बंगाल से शराब पीकर लौट रहे थे सभी, न्यायालय में हुई पेशी

किशनगंज,05 जून(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, जिले में शराबबंदी कानून के प्रभावी अनुपालन को लेकर उत्पाद विभाग द्वारा सघन अभियान जारी है। बुधवार की रात उत्पाद विभाग की टीम ने विभिन्न चेक पोस्टों पर तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान शराब पीने के आरोप में पांच युवकों को गिरफ्तार किया गया।
उक्त कार्रवाई का नेतृत्व उत्पाद निरीक्षक डॉ. सुनील कुमार ने किया, जिनके साथ विभाग की अन्य टीम भी मौजूद रही। पकड़े गए सभी युवक बंगाल से शराब का सेवन कर लौट रहे थे। विभाग की प्राथमिक जांच में यह बात सामने आई कि इन युवकों ने सीमा पार जाकर शराब पी और किशनगंज में प्रवेश के दौरान पकड़े गए।
गिरफ्तार युवकों को गुरुवार को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां उनके खिलाफ विधिसम्मत कार्रवाई की गई।
इस संबंध में उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि शराब पीने और बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई लगातार जारी है। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी जिले भर में इसी प्रकार की औचक जांच की जाएगी ताकि शराबबंदी कानून का उल्लंघन किसी भी कीमत पर न हो।