भोजपुर:-मछली पकड़ने को लेकर उपजे विवाद में पाँच गिरफ्तार।…

breaking News अपराध

गुड्डू कुमार सिंह। तरारी प्रखंड स्थित तरारी थाना क्षेत्र के करथ गांव के आहर में मछली पकड़ने को लेकर उपजे विवाद के मांमले में पाच लोगो को गिरफ्तार किया गया। तरारी थानाध्यक्ष बिजय कुमार कें अनुसार करथ आहर में मछली मारने को लेकर हुई मारपीट में करथ गांव निवासी प्रीतम कुमार, जेपी कुमार, अंगद कुमार, सुजीत कुमार और चन्द्रमा राम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।