नवादा व्यबहार न्यायलय में फेयरवेल आयोजित कर जजों को दी गयी विदाई

रजनीश कांत झा/नवादा व्यवहार न्यायालय में कार्यरत जजो की यहां से तबादला किया गया जिसको लेकर पीपी मो० तारिक के नेतृत्व में फेयरवेल आयोजित की गई जिसमें आशुतोष कुमार राय ,विवेक विशाल, श्री देशमुख ,एवं अनामिका कुमारी शिया श्रुति को अधिवक्ताओं एवं न्यायिक अधिकारियों ने उन्हें पुष्प गुच्छ एवं शॉल ओढ़ाकर उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी वहीं जजों ने भी इस शुभ घड़ी में अधिवक्ताओं गले लगाकर को आभार प्रकट करते ये उन्हें साधुवाद दी
वहीं उनके तबादले पर नवादा अधिवक्ता संघ के पूर्व सचिव/अध्यक्ष संत शरण शर्मा ,अरुण कुमार सिन्हा, प्रमोद कुमार वर्मा, रामकृष्ण प्रसाद ,श्री कृष्ण पांडे,संजय प्रियदर्शी,अखिलेश नारायण ,उदय प्रसाद सिंह,रामाश्रय सिंह, केके चौधरी, नीलम प्रवीण, तवसुम मैहर, सजंय सिंह बिपिन कुमार सिंह सहित कई अधिवक्ताओं ने उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।