जय *श्रीराम के नारों से गूँज उठा गड़हनी।।…*..

गुड्डू कुमार सिंह गडहनी.प्रखण्ड स्थित पुरानी बाजार शिव मंदिर के प्रांगण मे वीर हनुमान की पूजा अर्चना के साथ ही श्री श्री बाबा बजरंगबली जुलूस समिति के द्वारा प्रमोद यादव के नेतृत्व में महाबीरी जुलूस निकाला गया.जुलूस शिव मंदिर से शुरू होकर बिचली पट्टी होते हुए बागर मोड पहुँचा जहाँ पहले से ही सैकडों की संख्या मे हनुमान भक्त मौजूद थे.जुलूस में शामिल होकर वहाँ से मुख्य मार्ग होते हुए गडहनी स्टेशन तक गया.जुलूस में हाथी घोड़े ऊँट आकर्षण के केन्द्र बने रहे.जुलूस स्टेशन से वापस होकर ब्लाॅक रोड देवी मंदिर के बाद वापस होते हुए पुरानी बाजार शिव मंदिर पर जाकर समाप्त हुआ. इस बीच चरपोखरी थाना,गड़हनी थाना सहित जिला से आई भारी संख्या मे पुलिस बल मुस्तैद रही.शान्ति और सौहार्द के बीच जुलूस का समापन्न किया गया.इस दौरान आरा सासाराम मुख्य मार्ग गडहनी में आवागमन कुछ देर तक बाधित रहा.जुलुश में यमुना प्रसाद ,रामबाबू गुप्ता, विश्वनाथ साह, उपेंद्र केशरी शिक्षक जितेंद्र यादव,बुधन जी,जगनारायण सिंह यादव, आनन्द कुमार सिंह उर्फ छोटन सिंह,विष्णु केशरी,जितेंद्र सिंह,हरिहर केशरी,पूजा प्रभारी- राहुल कुमार,दीपांशु शर्मा, तारकेश्वर केशरी चंदन सोनी, सोनू, नीरज गुप्ता, राहुल सोनी,पिन्टू रजक, लड्डू कुमार,अन्तराज केशरी अशोक केशरी,,भोला केशरी,भाई नरेश,हरिद्वार सोनी,शम्भु सोनी, सहित हजारो लोग उपस्थित थे.