ताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

अररिया : प्रखण्ड परियोजना प्रबंधक डॉ धनंजय को दी गई भावभीनी विदाई।

अपने दायित्व का भलीभाँति निर्वहन करने के लिए मेहनत करें क्योंकि मेहनत का कोई शॉर्ट कट नहीं होता है : डॉ धनंजय।

अररिया/अब्दुल कैय्युम, जिले के प्लासी प्रखंड में प्रखण्ड परियोजना प्रबंधक डॉ धनंजय कुमार के मधुबनी जिले के लदनियां प्रखंड में स्थानांतरित हो जाने के पश्चात जीविका कर्मियों ने उन्हें भावभीनी विदाई दी। विदाई के अवसर पर फूलमाला, बुके तथा अंगवस्त्र देकर उन्हें सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा कि स्थानांतरन सरकारी सेवा काल के दौरान एक प्रक्रिया है। विभिन्न स्थानों पर सेवा करने के दौरान विभिन्न प्रकार के अनुभव से दो चार होने का मौका मिलता है। अधीनस्थ कर्मचारियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मेहनत का कोई शॉर्टकट नहीं होता है इसलिए कड़ी मेहनत कर अपने हिस्से के जवाबदेही का भलीभाँति निर्वहन करें। मिली जानकारी के अनुसार वर्ष 2019 में उन्होंने पलासी में बीपीएम के रूप में योगदान दिया था। लगभग तीन वर्ष वे पलासी में रहे। उनका तबादला मधुबनी जिला के लदनियाँ प्रखण्ड में किया गया है। उन्होंने लदनियाँ विवि दरभंगा से राजनीति शास्त्र में एमए और वहीं से पी.एच.ई.डी की डिग्री हासिल की है। उन्होंने कृतज्ञता व्यक्त करते हुए कहा कि अररिया जिला मेरे लिए काफी फायदेमंद रहा। उन्होंने कहा कि यहीं पर सेवा करते हुए मेरी पी.एच.डी. की डिग्री मिली। गौरतलब हो कि अररिया जिले में एक मेहनती, कर्मठ, लगनशील पदाधिकारी के रूप में इनकी पहचान रही है। विदाई समारोह के अवसर पर सामुदायिक समन्वयक अमृता कुमारी, नूतन कुमारी, रेखा कुमारी, सूर्यनारायण मंडल, लेखापाल अमन ठाकुर, शैलेंद्र कुमार, शर्मिला कुमारी, नितीश कुमार, मंतोष कुमार, सोनी कुमारी, महेश कुमार, बागेश्वरी देवी, सविता कुमारी, राजेश कुमार, नीलू कुमारी व प्रदीप कुमार विश्वास सहित दर्जनों की संख्या में जीविका दीदी उपस्थित थीं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button