किशनगंज : जिला शतरंज संघ की आश्चर्यजनक उपलब्धियों पर डीएम का उत्साहपूर्ण अभिवादन
संघ के कार्यकारी अध्यक्ष डा. राजकरण दफ्तरी, उपाध्यक्ष मो. कलीमुद्दीन, और राकेश जैन ने डीएम को सम्मान स्वरूप एक शतरंज सेट भेंट किया
किशनगंज, 29 सितंबर (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, रविवार को जिलाधिकारी विशाल राज की अध्यक्षता में जिला शतरंज संघ की वार्षिक सामान्य सभा का आयोजन किया गया। इस सभा में डीएम ने शतरंज संघ की 28 वर्षों की शानदार उपलब्धियों की सराहना करते हुए इसे “आश्चर्यजनक” करार दिया। संघ के कार्यकारी अध्यक्ष डा. राजकरण दफ्तरी, उपाध्यक्ष मो. कलीमुद्दीन, और राकेश जैन ने डीएम को सम्मान स्वरूप एक शतरंज सेट भेंट किया, जो इस खेल के प्रति डीएम के सम्मान को दर्शाता है। सभा के दौरान महासचिव शंकर नारायण दत्ता ने पिछले वित्तीय वर्ष का आय-व्यय का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया, जिसे सभा द्वारा सर्वसम्मति से स्वीकृति दी गई। इसके बाद पुरानी समिति को भंग कर एक नई और अधिक सक्षम समिति का गठन किया गया, जिसमें पुराने अनुभवी और कुछ नए सदस्यों को शामिल किया गया।नई समिति के प्रमुख सदस्य में डा. दिलीप कुमार जायसवाल, त्रिलोक चंद्र जैन, आर्ची देवी जैन, जुगल किशोर तोषनीवाल, डा. राज करण दफ्तरी, डा. इच्छित भारत, सुशांत गोप, धनंजय जायसवाल, ए कविता जूलियाना, कमल मित्तल, उदय शंकर दुबे, विमल मित्तल, राकेश जैन, मो. कलीमुद्दीन, डा. एम आलम, अंकित अग्रवाल, सुनील कुमार जैन, विनीत अग्रवाल, दीप कुमार, डा. शेखर जालन, आलोक कुमार, मनीष कासलीवाल, पदम जैन, अमृता साव, राजेश कुमार दास, डा. अशोक प्रसाद, दिनेश पारीक, मो. तारिक अनवर, रिंकी झा, बासुकी नाथ गुप्ता, विशाल जैन, सुरोजित दास, पूर्ण कुमार सिंह, निशान सिंह, राकेश रंजन जायसवाल वही नई समिति में शामिल किए गए नए सदस्य में जिला खेल पदाधिकारी प्रह्लाद कुमार, मनीष दफ्तरी, जीबीएम स्कूल के अतुल रोशन, ऑक्सफोर्ड इंटरनेशनल स्कूल के तहफीमूर रहमान और लिटिल क्लाउड्स के संजय मिश्रा, पंकज भार्गव। गौर करे कि शतरंज को विद्यालय स्तर पर बढ़ावा देने में उत्कृष्ट योगदान देने वाले विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके बाद शतरंज संघ के पदाधिकारियों का भी सम्मान किया गया। जिनमें डा. राजकरण दफ्तरी, मो. कलीमुद्दीन, राकेश जैन, विमल मित्तल, विनीत अग्रवाल, आलोक कुमार, दीप कुमार, सुनील कुमार जैन, मो. तारिक अनवर, पदम जैन, राकेश रंजन जायसवाल, अमृता साव, रिंकी झा, बासुकी नाथ गुप्ता, निशान सिंह, पूर्ण कुमार सिंह, महासचिव शंकर नारायण दत्ता, आयोजन सचिव कमल कर्मकार, डा. लिपि मोदी, रचना कुमारी, रूबी दत्ता एवं अन्य शामिल थे।कार्यक्रम की सबसे बड़ी उपलब्धियों में से एक रही चेस क्रॉप्स को संघ के आधिकारिक सहयोगी के रूप में मान्यता प्रदान करना। चेस क्रॉप्स के सीईओ कमल कर्मकार को विशेष प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। चेस क्रॉप्स ने शतरंज के क्षेत्र में अपने सराहनीय योगदान से जिले को एक नई ऊंचाई पर पहुंचाया है। इस कार्यक्रम में जिले के राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय शतरंज खिलाड़ियों का भी सम्मान किया गया, जो जिला शतरंज संघ की नई ऊंचाइयों को दर्शाता है। सभा के अंत में डीएम विशाल राज ने संघ की समस्त गतिविधियों की सराहना करते हुए हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा, “जिला शतरंज संघ की 28 वर्षों की यात्रा प्रेरणादायक है। संघ के प्रयासों ने जिले को शतरंज के मानचित्र पर सशक्त रूप से स्थापित किया है, और जिला प्रशासन की ओर से भविष्य में भी पूर्ण सहयोग दिया जाएगा। यह ऐतिहासिक सभा जिले में शतरंज के प्रति एक नई ऊर्जा और प्रतिबद्धता को स्थापित करने में मील का पत्थर साबित हुई।