District Adminstrationकिशनगंजताजा खबरब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : शिक्षक निर्वाचन के लिए जिले के सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल के साथ प्रभारी डीएम ने की बैठक।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, प्रभारी जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिलाधिकारी मनन राम के द्वारा बिहार विधान परिषद कोशी शिक्षक निर्वाचन 2023 के निमित्त जिले के सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल के साथ समाहरणालय सभागार में मंगलवार बैठक आयोजित की गई। भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा बिहार विधान परिषद के शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र-2023 के निमित्त 27 फरवरी को जारी प्रेस नोट के आलोक में उपस्थित मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल के अध्यक्ष/सचिव को प्रभारी डीएम के द्वारा विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही, बिहार विधान परिषद कोशी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र चुनाव 2023 का प्रेस नोट जारी होने के उपरांत सहायक निर्वाचन पदाधिकारी-सह- प्रभारी डीएम, के द्वारा प्रेस ब्रीफिंग समाहरणालय सभाकक्ष में किया गया। मौके पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी अविनाश चंद्र और जिला सूचना एवम जन संपर्क पदाधिकारी रंजीत कुमार उपस्थित रहे। प्रेस नोट की जानकारी देते हुए 31 मार्च को मतदान और 5 अप्रैल को मतगणना की सूचना दी गई। कुल 685 की संख्या में मतदाता है। मतदान केंद्र की संख्या 8 है।

Related Articles

Back to top button