किशनगंज, 12 मई (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, शुक्रवार को जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में जिला आपूर्ति टास्क फोर्स एवं धान/गेहूँ अधिप्राप्ति टास्क फोर्स की समीक्षात्मक बैठक आहुत की गई। समीक्षात्मक बैठक में पाया गया कि वर्तमान में माह मई, 2023 के खाद्यान्न का वितरण कराया जा रहा है। सभी प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी/प्रखण्ड आपूर्ति निरीक्षक को निर्देश दिया गया कि खाद्यान्न वितरण में तेजी लाना सुनिश्चित किया जाय ताकि किशनगंज जिला पूरे बिहार में खाद्यान्न वितरण में अव्वल रहे।
बैठक में पाया गया कि माह मई, 2023 के एन.एफ.एस.ए. योजनान्तर्गत जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं को खाद्यान्न की आपूर्ति 83.43 प्रतिशत ही हुई है। डीएम के द्वारा जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम, किशनगंज को निर्देश दिया कि वे जिले के राज्य खाद्य निगम के गोदामों में ससमय खाद्यान्न उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे ताकि राज्य खाद्य निगम के गोदामों से जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं को खाद्यान्न की आपूर्ति ससमय हो सके। डीएम द्वारा जिला प्रबंधक, राज्य खाद्य निगम को निर्देश दिया कि 20 मई, 2023 तम मार्जिन मनी का भुगतान संबंधित जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं को भुगतान करना सुनिश्चित करेंगे।
समीक्षा के क्रम में सभी प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारियों को जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं के दुकान का प्रत्येक माह शत-प्रतिशत निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया एवं उन्हें यह निर्देश भी दिया गया कि जिन जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं के द्वारा खाद्यान्न वितरण में लापरवाही बरती जाती है तो उनके विरूद्ध आवश्यक कार्रवाई करेंगे। सभी प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारियों को अपनी उपस्थिति संबंधित प्रखण्ड कार्यालय में अधिष्ठापित बायोमैट्रिक मशीन में दर्ज कराने का निर्देश दिया गया तथा प्रखण्ड मुख्यालय में आवासित रहकर कार्यों का निष्पादन करने का निर्देश दिया गया। इसी क्रम में धान अधिप्राप्ति टास्क फोर्स की समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में पाया गया कि दिनांक- 12.05.2023 के पूर्वा० तक 56449.07 MT सीएमआर राज्य खाद्य निगम के संग्रहण केन्द्र पर जमा कराया जा चुका है।
जिला प्रबंधक, राज्य खाद्य निगम, किशनगंज को निर्देशित किया गया कि विभागीय दिशा-निर्देश के अनुरूप ससमय सी०एम०आर० की राशि का भुगतान कराना सुनिश्चित करेंगे। बैठक में अनुपस्थित रहने वाले प्रखण्ड सहकारिता प्रसार पदाधिकारियों का एक दिन का वेतन स्थगित करने का डीएम के द्वारा निर्देश दिया गया। बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, जिला प्रबंधक रा०वा०निगम, जिला सहकारिता पदाधिकारी, सभी प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी. सभी प्रखण्ड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी, सभी सहायक गोदाम प्रबंधक रा०खा०निगम, किशनगंज परिवहन अभिकर्ता मुख्य एवं डी.एस.डी. एवं अन्य उपस्थित थे।
