अपराधताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

मुंगेर : आरजेडी विधायक की भतीजी और उसके प्रेमी ने गोली मारकर की खुदकुशी, मामला इश्क में नाकामी से जुड़ा बताया जा रहा है, पुलिस मामले की छानबीन में जुटी..

दोनो के बीच कोटा में ही जान पहचान और मोहब्बत हुई लेकिन धर्म इश्क में दीवार बन गई..

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आसिफ को उसके दोस्त दानिश ने एक देसी पिस्टल मुहैया कराई थी।जिसका इस्तेमाल आशिक और रिया ने अपनी जान देने के लिए की है।

हथियार मुहैया कराने वाला गिरफ्तार अभियुक्त

मुंगेर/संवाददाता बिहार के मुंगेर में राजद विधायक विजय कुमार विजय के भाई की बेटी रिया की उसके प्रेमी आशिफ ने गोली मारकर हत्या कर दी।इसके बाद आशिफ ने खुद को भी गोली मारकर जान दे दी।घटना शुक्रवार रात की है।दोनों के शव मुंगेर सदर ब्लॉक के पीछे मिले।आरोपी मोहम्मद आशिफ मुंगेर का रहने वाला है।उसके पिता सउदी में रहते हैं।पुलिस के अनुसार, 25 साल के आशिफ ने पहले रिया के सिर में गोली मारी फिर खुद को गोली मार ली।पुलिस ने आशिफ के दोस्त दानिश को हिरासत में लिया है।आरोप है कि उसने आशिफ को पिस्टल दी थी।पुलिस ने उसके पास से दो राउंड जिंदा कारतूस और दोनों मृतकों के मोबाइल बरामद किए हैं।रिया और आशिफ के बीच पिछले तीन साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था।दोनों कोटा में रहकर मेडिकल की तैयारी कर रहे थे।दोनों कोटा से एक साल पहले वापस मुंगेर आए थे। रिया मेडिकल की तैयारी के लिए दिल्ली चली गई थी और आशिफ लखनऊ में तैयारी कर रहा था।तीन माह पहले बीमार होने पर रिया घर आई थी।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!