ताजा खबरब्रेकिंग न्यूज़

पीरो:-पीरो में जलभरी शोभायात्रा में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड श्री शतचंडी महायज्ञ का शुभारंभ।।…

गुड्डू कुमार सिंह:- पीरो अनुमंडल मुख्यालय के महावीर चौक स्थितनव निर्मित दुर्गा मंदिर में मां भगवती की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर प्रस्तावित श्री शतचंडी महायज्ञ शुभारंभ शुक्रवार को जलभरी शोभायात्रा के साथ हुआ । श्री श्री 1008 स्वामी हरिहरानंद जी महाराज की देखरेख में जलभरी शोभायात्रा यज्ञ स्थल से शुरू होकर प्राचीन व ऐतिहासिक बहरी महादेव धाम पहुंची। जहां वैदिक रीति से पूजा पाठ की प्रक्रिया पूरी की गई। शोभायात्रा में हाथी,घोड़ा, ऊंट व गाजे बाजे के साथ पीरो नगर के अलावे लहराबाद, पर्वतपुर, तिलाठ, मोहनटोला, बचरी,गोविंदडीह सहित आसपास के गांवों से बड़ी तादाद में श्रद्धालु शामिल हुए। शोभायात्रा में नगर परिषद के मुख्य पार्षद किरण उपाध्याय, जदयू के प्रदेश महासचिव मनोज उपाध्याय, वार्ड पार्षद राहुल कुमार, रवि शंकर, उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि रवि केशरी सहित कई अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे । बहरी महादेव मंदिर परिसर स्थित जलाशय से पवित्र जल ग्रहण कर श्रद्धालुओं ने मंडप प्रवेश किया । श्री शतचंडी महायज्ञ आयोजन समिति के सदस्य योगेन्द्र सिंह, अभिषेक कुमार, दीपक कुमार, छोटू सिंह ने बताया कि यज्ञ के लिए पीरो पड़ाव मैदान में विशाल यज्ञ मंडप व पंडाल तैयार कर लिया गया है। विभिन्न तीर्थ स्थलों से साधु संतों का आगमन हो गया है। शनिवार को अरणि मंथन, पंचांग पूजन आदि अनुष्ठान संपन्न होगे, मंगलवार को दिन में माता की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। मंगलवार को ही संध्या पहर महाआरती का आयोजन होगा। 15 मार्च को अनुष्ठान की पूर्णाहुति होगी जबकि 16 मार्च को विशाल भंडारा आयोजित कर प्रसाद वितरण होगा। यहां आयोजित होने वाले इस सात दिवसीय अनुष्ठान को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। यज्ञ स्थल के पास मेला सा दृश्य देखा जा रहा है। जहां झूला,चरखी, ब्रेक डांस झूला के अलावे बच्चों के लिए कई मनोरंजक आइटम आकर्षण का केंद्र बने हैं।

Related Articles

Back to top button