नवेन्दु मिश्र
मेदिनीनगर – मेदिनीनगर स्थित महेंद्र आर्केड में खुला नित्यांगनी डांस अकैडमी उद्घाटन में शामिल हुए सोनू नामधारी के पुत्र साहेब नामधारी और अकैडमी के डायरेक्टर राजन वर्मा जी को दी बधाई ।साहेब नामधारी ने बताया राजन वर्मा एक एक्सपर्ट नृत्य अध्यापक है काफ़ी लोग इनके नृत्य से प्रभावित है , राजन वर्मा ने उपस्थित लोगों के माध्यम से इस संस्थान के उद्देश्यों पर सहयोग मांगते हुए कहा कि कलाकी दुनिया और भी विस्तार ले रही है आज गीत नृत्य संगीत प्रत्येक व्यक्ति के जीवन से जुड़ा हुआ है बच्चों में बचपन से ही कला के प्रति रुचि जागृत करने सहित कला के क्षेत्र में अपने सुंदर भविष्य के लिए प्रशिक्षण बहुत ही कारगर साबित होता है ! बिल्कुल कम शुल्क पर जिले के लिए यह संस्थान आने वाले समय में मिल का पत्थर साबित होगा! मौके पे बॉलीवुड निर्देशक रतन रवानी जी पंकज लोचन अशोक प्रसाद , डेडीकेटेड अकादमी के संचालक इंजीनियर विनय मेहता ,कुमारी अर्चना वर्मा ,अलका सिंघानिया, श्वेता जैन ,सवेरा कला मंच के सचिन सह निर्देशक जावेद अहमद ,रोहित बजाज ,दीपा सराफ ,नीतू देवी ,रितु कुमारी महिला कांग्रे