रेल पुलिस अधीक्षक, पटना के द्वारा माह अगस्त-2024 का अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया।
कृष्णा कुमार/जिसमें सभी रेल पुलिस उपाधीक्षक, रेल पुलिस निरीक्षक एवं सभी रेल थाना/अप०नि० केन्द्र के अध्यक्षों ने भाग लिया। जिसमें विशेष कर कांडो के निष्पादन/फिरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी वारंट तामिला/ मार्गरक्षण/अभियुक्तों का सत्यापन एवं अन्य बिन्दुओं पर सभी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। अवैध अग्नेयास्त्रों की बरामदगी, अवैध शराब एवं अन्य मादक पदार्थ की तस्करी पर पूर्णतः रोक लगाने पर विशेष ध्यान देने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। माह अगस्त में रेल पुलिस पटना द्वारा चलाये जा रहे Operation Clean के अंर्तगत कुल 162 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गयी है। एवं कुल 70 मोबाईल (कांडो में), 93 मोबाईल (सनहा में) 73.600 ली० देशी शराब, 491.565 ली० विदेशी शराब, 13.130 किलो गांजा एवं 10,270/-रूपये नगद, आदि की बरामदगी की गयी है। अपराध गोष्ठि में अच्छे कार्य करने वाले पुलिस पदाधिकारियों/कर्मियों को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।
रेल पुलिस अधीक्षक, पटना के द्वारा रेल जिला पटना के सभी रेल थानाध्यक्षों को “कोटपा” अधिनियम के अंतर्गत रेलवे परिसर, तथा सर्कुलेटिंग एरिया में घुम्रपान करने वाले व्यक्तियों को चालान काटकर आर्थिक जुर्माना लगाने हेतु निर्देशित किया गया।
माह अगस्त-2024 में रेल जिला पटना अंतर्गत दर्ज कांडों में विचारण के दौरान माननीय न्यायालय के द्वारा कुल-06 कांडों में 06 अभियुक्तों के विरूद्ध सजा का आदेश पारित किया गया है।
रेल जिला पटना का माह अगस्त-2024 का उपलब्धि
01. गिरफ्तारीः-
90 (कांड में)
02.विहित पदार्थः-
491.565 ली० विदेशी शराब । 73.600 ली० देशी शराब ।
13.130 किलोमीटर कार्गो
04. अन्य बरामदगीः-
163 मोबाईल कांड में (अनुमानित मूल्य-24,45,000/-रूपया)
प्रशस्ति-पत्र 10 पुलिस पदाधिकारी/कर्मी
05. पुरस्कार :-
नगद राशि-80 पुलिस पदाधिकारी/कर्मी सुसेवांक 10 पुलिस पदाधिकारी/कर्मी