शोक- संवेदना हाजीपुर में नौ कांवरियों की करंट लगने से हुई मौत पर लालू प्रसाद, राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव सहित राजद परिवार ने दुखद घटना पर गहरी शोक संवेदना प्रकट की है
सोनू कुमार :हाजीपुर के सुल्तानपुर में करंट की चपेट में आने से नौ कांवरियों की हुई मौत की दुखद घटना पर राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लालू प्रसाद,पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती राबड़ी देवी,नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी प्रसाद यादव, सांसद डॉ मीसा भारती, पूर्व मंत्री श्री तेज प्रताप यादव,प्रदेश अध्यक्ष श्री जगदानंद सिंह,राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी, राष्ट्रीय महासचिव, श्री जयप्रकाश नारायण यादव, श्री श्याम रजक, श्री भोला यादव, राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता प्रो मनोज कुमार झा, राज्यसभा सांसद श्री संजय यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री शिवचंद्र राम, पूर्व मंत्री श्री आलोक कुमार मेहता, प्रदेश प्रधान महासचिव श्री रणविजय साहू, प्रदेश के मुख्य प्रवक्ता श्री शक्ति सिंह यादव ,प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद, सहित अन्य नेताओं इस दुखदाई मौत पर गहरी शोक संवेदना प्रकट की है। और इस तरह की घटना को रोकने की दिशा में स्थानीय प्रशासन सजग होती तो ऐसी घटना से बचा जा सकता था। साथ ही ईश्वर से उन सभी के आत्मा को शांति प्रदान करने, और परिवार को दुख सहने की सहनशक्ति प्रदान दे।