ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

*युवा उत्सव कार्यक्रम में सीबीसी ने लगाया फ़ोटो प्रदर्शनी*

एनआईटी, पटना में राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर और एमसीईएम, हाजीपुर में विधायक अवधेश सिंह ने किया फोटो प्रदर्शनी का उद्घाटन

त्रिलोकी नाथ प्रसाद:-पटना/हाजीपुर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के केंद्रीय संचार ब्यूरो (सीबीसी), पटना एवं छपरा ने 18 मार्च को क्रमशः नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एनआईटी), पटना और मैत्रेय स्कूल ऑफ एजुकेशन एंड मैनेजमेंट (एमसीईएम), हाजीपुर में युवा उत्सव-भारत@2047 कार्यक्रम में फोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया। एनआईटी, पटना में फोटो प्रदर्शनी का उद्घाटन राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर ने और एमसीईएम, हाजीपुर में स्थानीय विधायक अवधेश सिंह ने किया।

एनआईटी, पटना में लगाई गई फोटो प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर ने इसकी सराहना की। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की प्रदर्शनी हमेशा ही लोगों को जानकारी देने के उद्देश्य से प्रभावशाली होती है। उन्होंने कहा कि युवाओं को प्रेरित करने और उन्हें सही दिशा दिखाने के उद्देश्य से यह प्रदर्शनी बेहद लाभकारी सिद्ध होगी। उन्होंने कहा कि प्रदर्शनी में बिहार की चीजों को प्रमुखता से दिखाया और बताया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह वर्ष मोटे अनाज का वर्ष है और मोटे अनाज के बारे में अधिक से अधिक लोगों को जानकारी देनी चाहिए।

एमसीईएम, हाजीपुर में आयोजित फोटो प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए स्थानीय विधायक अवधेश सिंह ने कहा कि यह देश युवाओं का देश है। उन्होंने कहा कि एक ऐसे दौर में जब हम आजादी का अमृत महोत्सव माना रहे हैं और देश विकसित राष्ट्र की ओर तेजी से अग्रसर है, ऐसे में हमें युवाओं को सही राह दिखाना, उन्हें सही जानकारी देना हमारा दायित्व है। युवा उत्सव के मौके पर विभाग द्वारा लगाई गई फोटो प्रदर्शनी निश्चित ही युवाओं के लिए दूरगामी साबित होगी। फोटो प्रदर्शनी को वैशाली के जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने भी अवलोकन किया और इसकी सराहना की।

सीबीसी, पटना के कार्यक्रम प्रमुख पवन कुमार सिन्हा ने कहा कि पटना एवं हाजीपुर दोनों ही जगहों पर युवा उत्सव इंडिया@2047 कार्यक्रम में युवाओं को प्रेरित व जागरूक करने के उद्देश्य से G20, इंटरनेशनल ईयर आफ मिलेट्स, लाइफ मिशन, केंद्रीय बजट 2023-24 एवं केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं पर फोटो प्रदर्शनी लगाई गई, जिसे युवाओं ने खूब पसंद किया है।

सीबीसी छपरा द्वारा 17 मार्च को विद्या आश्रम क्लासेज, हाजीपुर में आयोजित चित्रांकन प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ एवं पंचम स्थान पर क्रमशः पलक सिंह, नैंसी भारद्वाज, फातिमा खातून, रोशनी कुमारी तथा खुशी सिंह रहीं। सभी सफल प्रतिभागियों को हाजीपुर के विधायक अवधेश सिंह ने पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

एनआईटी, पटना में सीबीसी, पटना के सहायक क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी नवल किशोर झा, कार्यालय सहायक गुरजीत सिन्हा, ऐश्वर्य कुमार तथा एमसीईएम, हाजीपुर में सहायक क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी अमरेंद्र मोहन और निशांत कुमार ने फोटो प्रदर्शनी का संचालन किया।

***

Related Articles

Back to top button