District Adminstrationबिहारब्रेकिंग न्यूज़राज्य

अररिया : डीएम व एसपी की संयुक्त अध्यक्षता में सभी सेक्टर दण्डाधिकारियों एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारियों की ब्रीफिंग सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

निष्पक्ष निर्वाचन सम्पन्न कराने हेतु सभी सेक्टर दण्डाधिकारी एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारी उत्तरदायी हैं। इसलिए किसी भी स्तर पर लापरवाही बरतने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी

अररिया, 02 मई (के.स.)। अब्दुल कैय्यूम, लोकसभा आम निर्वाचन के तहत 09-अररिया संसदीय निर्वाचन क्षेत्र का तीसरे चरण में 07 मई को मतदान की तिथि निर्धारित है। इसी क्रम में टाउन हॉल, अररिया में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी, अररिया इनायत खान एवं पुलिस अधीक्षक अमित रंजन की संयुक्त अध्यक्षता में सभी सेक्टर दण्डाधिकारियों एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारियों की ब्रीफिंग-सह-प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त ब्रीफिंग-सह-प्रशिक्षण कार्यक्रम में सेक्टर दण्डाधिकारियों एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारियों को 07 मई को होने वाले लोकसभा आम निर्वाचन, 2024 हेतु सभी मतदान केन्द्रों पर AMF (Assured Minimum Faxility) सुनिश्चित करने, भेद्यता से संबंधित कारकों की पहचान करने, चिन्हित भेद्य मतदाताओं को आश्वस्त करने, डिस्पैच सेन्टर पर सेक्टर से सम्बद्ध सभी मतदान दलों को मतदान केन्द्र की जानकारी प्राप्त कराने, चेकलिस्ट के अनुसार सामग्री एवं ई०वी०एम०/वी०वी०पैट प्राप्त करने में सहायता करने, Reserve EVM/VV PAT, Power Pack प्राप्त करने, मतदान दल के सभी कर्मियों के मतदान केन्द्र पर पहुँचने के उपरान्त “OK Report” नियंत्रण कक्ष को भेजने, मॉक पोल का अनुश्रवण करने, मतदान में बाधा पहुँचाने वाले किसी व्यक्ति व्यक्ति समूह के संबंध में ARO/RO को सूचित करने, Reserve EVM/Defective EVM/Replaced EVM (Without Vote) निर्वाची पदाधिकारी द्वारा निर्धारित स्थल पर जमा करने आदि के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया।साथ ही बताया गया कि निष्पक्ष निर्वाचन सम्पन्न कराने हेतु सभी सेक्टर दण्डाधिकारी एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारी उत्तरदायी हैं। इसलिए किसी भी स्तर पर लापरवाही बरतने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उक्त ब्रीफिंग-सह-प्रशिक्षण कार्यक्रम में अपर समाहर्त्ता (लो०शि०) सह-वरीय प्रभारी, निर्वाचन, नोडल पदाधिकारी, प्रक्षिण कोषांग एवं सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारी मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button