घटना/दुर्घटनाब्रेकिंग न्यूज़
*BRAKING:-मुंबई के घाटकोपर इलाके में होर्डिंग हादसा मामला*
आंधी-तूफान के चलते एक पेट्रोल पम्प पर गिरा था होर्डिंग।..
गुड्डू कुमार सिंह:-होर्डिंग हादसे में 14 की मौत, 74 लोग हुए घायल 31 लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया डिस्चार्ज,एक घायल की हालत बताई जा रही गंभीर,
गंभीर घायल का अस्पताल में चल रहा इलाज,
खुद सीएम शिंदे और डिप्टी सीएम फडणवीस भी पहुंचे घटनास्थल,दोनों नेताओं ने मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन का लिया जायजा,NDRF का बचाव और राहत रेस्क्यू ऑपरेशन हुआ पूरा,फिलहाल घाटकोपर होर्डिंग हादसे में दर्ज किया मुकदमा,पंत नगर पुलिस स्टेशन में ओनर भावेश भिड़े सहित अन्य पर हुई FIR,IPC 304, 338, 337, 34 के तहत दर्ज हुई FIR, मामले की जांच जारी!