ब्रेकिंग न्यूज़भ्रष्टाचारयोजनाराज्य

अवैध तरीके से बिना शौचालय निर्माण के राशि लेने वाले लोगों के घर पहुंचे प्रखंड विकास पदाधिकारी अशोक कुमार जिज्ञासु।..

गुड्डू कुमार सिंह:-आरा। तरारी प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में प्रखंड विकास पदाधिकारी अशोक कुमार जिज्ञासु एवं प्रखंड समन्वयक श्रीकृष्ण सिंह के नेतृत्व में प्रखंड के सभी स्वच्छता पर्यवेक्षक का जांच दल भ्रमण कर अवैध तरीके से दूसरे के घर में शौचालय दिखाकर शौचालय राशि प्राप्त करने वाले के घर पहुँच उन्हे नसीहत दि । साथ ही साथ प्राथमिकी दर्ज करने हेतु प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा निर्देश भी दिया गया। जांच के क्रम में ग्राम पंचायत इमादपुर के बिशनपुरा पहुंचे प्रखंड विकास पदाधिकारी जांच दल के साथ चंचला देवी -पति शिवपूजन महतो द्वारा अवैध तरीके से राशि लेने का मामला प्राप्त हुआ । इनके द्वारा दूसरे के घर में शौचालय दिखाकर अवैध तरीके से राशि ले ली गई है। जिनके ऊपर एफआईआर दर्ज कर जेल भेजने के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कड़ी निर्देश के साथ नसीहत दि। वही बिना शौचालय निर्माण किये बिशनपुरा ग्राम के ही गिरजा देवी पति पुनवासी शर्मा, उषा देवी योगेंद्र प्रसाद सिंह मुनमुन सिंह पिता परशुराम सिंह, ममता देवी महिंद्र राम, सुनैना देवी अनिल राम सहित 32 ऐसे लोग मिले जो बिना निर्माण के शौचालय राशि प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन कर सरकारी डाटा के साथ खिलवाड़ किया हैं। इसके लिए सूची बनाकर ऐसे लोगो के खिलाफ प्रखंड विकास पदाधिकारी तरारी द्वारा एफआईआर दर्ज कराई जाएगी । इसी ग्राम पंचायत अन्तर्गत राजपुर ग्राम के कमला देवी जगदीश यादव, जयप्रकाश तिवारी श्री सावन तिवारी, मोनी देवी प्रमोद तिवारी, सुनील कहार रामकृपाल कहार, नीतू कुमारी नरेंद्र कुमार सिंह सहित 84 व्यक्ति ऐसे मिले जो बिना शौचालय निर्माण के गलत तरीके से शौचालय की राशि प्राप्त करना चाह रहे थे । साथ ही ग्राम पंचायत मोआपखुर्द पहुँची जाँच दल द्वारा सामाजिक अंकेक्षण सोसाइटी के द्वारा दिए गए शिकायत के आलोक में जांच पडताल की । इसके पूर्व में प्रखंड विकास पदाधिकारी तरारी द्वारा विगत माह भी अपने जांच दल के साथ ग्राम पंचायत मोआपखुर्द मे जांच किया था। जहाँ इसी प्रकार अवैध ढंग से दूसरे का शौचालय दिखाकर राशि ले ली गई थी । प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा 15 से 20 दिन के अन्दर शौचालय बना लेने के लिए मोहलत दिया गया था। परंतु आज जांच दल के साथ पहुंचे प्रखंड समन्वयक श्रीकृष्ण सिंह ने पाया कि यह सभी लाभार्थी प्रख्ण्ड विकास पदाधिकारी के आदेश के बाद भी अपने हठधर्मिता का परिचय देते हुए राशि का दुरूपयोग कर अभी तक शौचालय नहीं बनाया गया हैं। इसके लिए संबंधित वार्ड सदस्य एवं वार्ड सदस्य के रिश्तेदार को भी दोषी पाया गया हैं । जिनके ऊपर एफआईआर. होना सुनिश्चित है । जांच के क्रम में कृष्णा पासवान, दुर्गा देवी, उषा देवी, मीरा देवी बेस लाल सिंह अवैध तरीके से राशि लेकर अभी भी शौचालय निर्माण नहीं कराया गया हैं । जिनके ऊपर एफआईआर दर्ज होना सुनिश्चित है। जांच के दौरान वार्ड सदस्य वार्ड संख्या 1 मालती देवी के पुत्र अमरजीत कुमार यादव द्वारा एक गरीब लाभार्थी महिला दुर्गा देवी से धोखे से शौचालय की राशि गलत तरीके से ₹10000 (दस हजार) ले ली गई है। जिसके कारण यह शौचालय बनाने में अपने आपको असक्षम महसूस कर रही है । अगर इसके घर में शौचालय नहीं है तो इसका संपूर्ण दोस अमरजीत कुमार यादव का है । जिनके ऊपर प्रखंड प्रशासन के द्वारा एफ़आईआर. होना सुनिश्चित हो गई है। जांच दल में शंकर कुमार साह, निजामुद्दीन शैलेश कुमार, नागभूषण गिरी, हरेंद्र गिरी ,मुन्ना कुमार, रामाकांत टुनटुन कुमार ,शशि भूषण, युगत लाल राजीव रंजन सिंह सहित प्रखंड समन्वयक श्रीकृष्ण सिंह उपस्थित रहे। इन सभी के अनुशंसा पर सरकारी डाटा के साथ खिलवाड़ करने वाले लोगों पर एफआईआर होना सुनिश्चित हो गया है।

Related Articles

Back to top button