देशप्रमुख खबरेंराज्य

देश राज्यों से बड़ी खबरें।…

1* मोदी के मन की बात का 120वां एपिसोड, PM ने हिंदू नववर्ष की शुभकामनाएं दीं, गर्मी की छुट्टियों के लिए बच्चों को टास्क दिया

*2* पीएम मोदी ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 120वें एपिसोड में देशवासियों को चैत्र नवरात्र, गुड़ी पाड़वा और हिंदू नववर्ष की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा, ‘आज बहुत पावन दिन पर मुझे आपसे ‘मन की बात’ करने का अवसर मिला है। आज चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि है। आज से चैत्र नवरात्र की शुरुआत हो रही है। आज से भारतीय नववर्ष का भी आरंभ हो रहा है। इस बार विक्रम संवत 2082 शुरू हो रहा है।’

*3* पीएम मोदी ने योग दिवस की चर्चा की और लोगों से योग को अपने जीवन में शामिल करने की अपील की। साथ ही योग और आयुर्वेद को बेहतर स्वास्थ्य को बेहतरीन माध्यम बताया। पीएम मोदी ने कहा कि चिली जैसे देशों में भी योग प्रसिद्ध हो रहा है। सोमोस इंडिया नामक संगठन एक दशक से योग और आयुर्वेद को बढ़ावा देने के काम में जुटा है

*4* प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘गर्मियों की छुट्टियों में बच्चों के पास काफी समय होता है। इस समय में बच्चों को नई चीजें सीखनी चाहिए और इस समय का इस्तेमाल अपने स्किल्स को बेहतर बनाने के लिए करना चाहिए। ऐसे प्लेटफॉर्म की कमी नहीं, जहां वे काफी कुछ सीख सकते हैं। MY-Bharat के खास कैलेंडर की चर्चा करना चाहूंगा, जिसे गर्मियों की छुट्टियों के लिए तैयार किया गया है। इसके स्टडी टूर से आप ये जान सकते हैं कि जन औषधि केंद्र कैसे काम करते हैं

*5* आज हम देख रहे कि भारत कैसे गुलामी की मानसिकता को तोड़ कर आगे बढ़ रहा’, नागपुर में बोले पीएम मोदी

*6* मोदी बोले- RSS अमर संस्कृति का वट वृक्ष, स्वयंसेवक के लिए सेवा ही जीवन; हम देव से देश, राम से राष्ट्र का मंत्र लेकर चल रहे

*7* विकसित और समावेशी भारत का निर्माण ही आंबेडकर को सच्ची श्रद्धांजलि’, दीक्षाभूमि से पीएम मोदी का संदेश

*8* ‘सामर्थ्य के हिसाब से समाज में योगदान जरूरी’, नागपुर में बोले आरएसएस चीफ मोहन भागवत

*9* संघ-भाजपा के बीच नहीं है कोई मतभेद; RSS बोला- हमारी विचारधारा को आगे बढ़ाएंगे मोदी

*10* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एनटीपीसी के 800 मेगावाट क्षमता वाले सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट सीपत-3 का शिलान्यास करेंगे। इसकी शुरुआत के बाद सीपत सुपर थर्मल पावर स्टेशन की कुल क्षमता बढ़कर 3,780 मेगावॉट हो जाएगी। इस परियोजना पर कुल 9,791 करोड़ की लागत आएगी।

*11* बिहार -गृह मंत्री अमित शाह ने कई योजनाओं का किया शिलान्यास और उद्घाटन, लालू परिवार पर जमकर बरसे

*12* बिहार ‘मेरे जिगर के टुकड़ों’ कहकर अमित शाह ने बिछाई चुनावी बिसात, मां सीता के मंदिर का ऐलान

*13* मणिपुर, नगालैंड और अरुणाचल प्रदेश में लागू रहेगा अफस्पा, गृह मंत्रालय ने 6 महीने बढ़ाई अवधि

*14* ओडिशा के कटक में बेंगलुरु-कामाख्या एक्सप्रेस डिरेल, 11 AC कोच पटरी से उतरे; 1 की मौत, 25 घायल, रेलवे ने कहा था- सभी यात्री सुरक्षित

*15* सरेंडर नहीं किया तो मिलेगी मौत, नक्सलियों के ताबूत में आखिरी कील ठोकने की तैयारी

*16* कंपनियों को टू-व्हीलर के साथ 2 ISI हेलमेट देना जरूरी, गडकरी ने कहा- हर साल एक्सीडेंट में 69 हजार से ज्यादा मौतें,

*17* जयपुर से चेन्नई जाने वाले विमान का रविवार सुबह लैंडिंग से पहले टायर फट गया,बड़ा विमान हादसा टला, बाल-बाल बचे यात्री

*18* पानी का रिपोर्ट कार्ड, देश के 161 जलाशयों में 42% पानी, एक हफ्ते में 3% घटा; MP समेत 4 राज्यों के 26 जलाशयों में पर्याप्त पानी

*19* 300 परमाणु बम फूटने जितना शक्तिशाली था म्यांमार में आए भूकंप का झटका, 10 हजार मौतों की आशंका

*20* रूसी राष्ट्रपति पुतिन के काफिले की कार में ब्लास्ट, खुफिया एजेंसी FSB के पास की घटना; जेलेंस्की ने कहा था- जल्द पुतिन की मौत होगी
*===============================*

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button