अपराधदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

शराब और बालू ने निजी कंपनी और पुलिस को किया मालामाल…

बिहार सरकार का भूतत्व एवं खनन विभाग की पदाधिकारी के मिलीभगत की वजह से सरकार का अरबो का क्षति हो रहा है।बिहटा और कोइलवर के सोन नदी के बीच सुरौधा गांव जहां सुरेन्द्र प्रसाद उर्फ़ मड़ई सिंह का बालूघाट का ठेका है पर घाट के नाम पर बालू का कटाव आदेश के विपरीत जगह से हो रहा है।खनन विभाग के लालची पदाधिकारी की वजह से मुख्यमंत्री को बदनाम किया जा रहा है।स्थानीय थाना प्रभारी से भी ज्यादा कमाई पुलिस के जवान कर रहे हैं।एक तरफ महंगी होती बालू से जनता परेशान है तो दूसरी तरफ सरकार को राजस्व का नुकसान।राज्य की बदनामी हो रही है वह अलग।हिलसा, इस्लामपुर, मनेर, विक्रम, सहार, संदेश, बड़हरा, अरवल, औरंगाबाद, रोहतास सहित कई विधानसभा क्षेत्र के विधायक को बालू के कालाबाजारी की जानकारी होने के बाद भी यह चुप क्यों हैं ? यह सवाल उठना लाजमी है कि इस अवैध कारोबार पर चुपी क्यों है।ब्रॉडसन कंपनी ही या महादेव, चड्डा एंड चड्डा और मोर मुकुट कंपनी नियम कानून को ठेंगा दिखा रहा है और दिन दहाड़े सीना ठोककर अरबो रूपये का वारा न्यारा कर रहे है।खनन विभाग और स्थानीय पुलिस की मिलिभगत से बिहटा और कोइलवर थाना सहित अन्य कई क्षेत्रों में ब्रॉडसन कंपनी पटना और भोजपुर में नियम को ताखपर रखकर डॉ साहेब के नाम से चर्चित अशोक कुमार और पुंज सिंह के बीच इसी बालू की अवैध कमाई को लेकर खुनी युद्ध भी मई 2018 में हुआ था।

बिहटा-कोइलवर रोड से सटे लखनटोला से पाली हाल्ट तक की सड़कें बालू माफियाओं की वजह से जर्जर हो चूका है।सड़क के निर्माण के अभी सालभर भी नहीं हुए हैं लेकिन सड़क गड्ढे में तब्दील हो चूका है।खनन विभाग शिकायत करने के बाद भी कार्रवाई नहीं करते क्योंकि विभाग के भ्रष्ट अधिकारी करोड़ो की अवैध कमाई कर रहे हैं।सड़क के निर्माण में भी करोड़ो रूपये की लूट हुई है।सरकार, निगरानी और पुलिस कप्तान अगर सही जाँच करेंगे तो दूध का दूध और पानी का पानी हो जायेगा।अशोक चड्डा की करतूत भी जल्द ही सामने आएगा।उन विधायको को भी सामने लाया जाएगा जिन्होंने अवैध बालू और शराब से कमाकर आलिशान मकान बनाये हैं।पुरे मामले की पड़ताल हेतु CBI के यहां पत्र भी लिख रहा हूं।

रिपोर्ट-ब्रजेश मिश्र

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button