District Adminstrationब्रेकिंग न्यूज़राज्य

अररिया : डीएम इनायत खान ने कुर्साकांटा प्रखंड के विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं की जांच की।

अररिया/अब्दुल कैय्युम, विभागीय निर्देश के आलोक में जिला स्तरीय, अनुमंडल स्तरीय एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के द्वारा जिले के सभी पंचायतों में लोक कल्याणकारी एवं विकासात्मक योजनाओं की जांच प्रत्येक बुधवार एवं गुरुवार को कराई जा रही है। उक्त जांच के आलोक में जिला पदाधिकारी श्रीमती इनायत खान द्वारा गुणवत्तापूर्ण कार्य में प्रगति एवं आम जनों की समस्याओं के समाधान और उनके सुझाव हेतु किसी एक प्रखंड में विस्तृत जांच भी किया जा रहा है, ताकि समस्याओं का समाधान ससमय सुनिश्चित कराया जा सके। इसी कड़ी के तहत गुरुवार को जिलाधिकारी श्रीमती इनायत खान द्वारा कुर्साकांटा प्रखंड के चार पंचायत क्रमशः रहटमीना, सौरगांव, कमलदाहा एवं कुर्साकांटा में संचालित विकास योजनाओं का जायजा लिया गया। सर्वप्रथम रहटमीना पंचायत के लक्ष्मीबाड़ी आंगनबाड़ी केन्द्र संख्या 103 पर पहुंची। जहां जिलाधिकारी द्वारा सेविका को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके बाद उत्क्रमित मध्य विद्यालय रहटमीना पश्चिम पहुँच कर प्रधानाध्यापक से बच्चों के उपस्थिति, शिक्षक उपस्थिति एवं एमडीएम आदि के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त किये। रहटमीना पंचायत के पकड़ी वार्ड संख्या चार में मनरेगा से बने बांध सह सड़क का जाएजा लिया गया। उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय डोरिया में पूर्व से मौजूद जीविका के साथ बैठ कर कई तरह की जानकारी ली तथा कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। सौरगांव पंचायत के पोखरवा स्थित बाढ़ शेड का जाएजा लिया गया। उत्क्रमित मध्य विद्यालय सोनापुर में शिक्षक उपस्थिति पंजी सहित बच्चों की उपस्थिति व बच्चों से एमडीएम के बारे में जानकारी ली गई। वही स्कूल के बगल में पंचायत भवन में डीआरसीसी शिविर में जाकर छात्र व छात्राओं को कई तरह की जानकारी दिए। इसके बाद कस्तूरबा गांधी अवासीय विद्यालय कुर्साकांटा पहुंच कर वार्डेन व आदर्श मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक से कई तरह की जानकारी प्राप्त किये।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button