अपराधताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

अररिया : जिला में बज्रपात से तीन की मौत, मृतकों में एक महिला, एक किशोरी व एक बृद्ध हैं शामिल..

अररिया/अब्दुल कैय्युम, अररिया में सोमवार को आंधी बारिश के दौरान हुई बज्रपात से अलग अलग प्रखंडो में एक किशोरी, महिला सहित तीन व्यक्तियों की मौत हो गयी।प्रखंड के चौरी पंचायत में सोमवार को वज्रपात से एक 60 वर्षीय बृद्ध की मौत हो गयी।मृतक तिलक चंद मंडल चौरी पंचाययत के बेलसरी गांव का रहने वाला बताया गया हैं।मौत की पुष्टि पीएचसी में मौजूद प्रभारी चिकित्सक जहांगीर आलम ने की।घटना के संबंध में मृतक का पुत्र जितेंद्र कुमार मंडल ने बताया की सोमवार को उनके पिता जी तिलक चंद मंडल सोमवार को बधार मकई तोड़ने गया था।इसी क्रम में आई तेज आंधी, वारिश के दौरान हुई बज्रपात से बुरी तरह घायल हो गया। परिजनों ने आनन फानन पलासी पीएचसी लाया गया।इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी।इधर प्रभारी चिकित्सक जहांगीर आलम ने बताया कि मृतक तिलक चंद मंडल बज्र पात से बुरी तरह जल गया था।आनन फानन में उनका इलाज शुरू किया गया।इसी क्रम में उनकी मौत हो गयी।मौत की पुष्टि होती ही उनकर परिजनों में सन्नाटा पसर गया।पुत्र जितेंद्र मंडल बेसुध होकर जमीन पर गिर गया।उनकी पत्नी कौशलिया देवी का रो-रोकर बुरा हाल हैं।रोटी बिलखती कहती है है भगवान हमर पति के कहने छीनी लेला हो, अब केरन के रहब हो।वही दूसरी और उनके परिजनो में भी सन्नाटा पसरा हुआ था।मौत की सूचना पर मुखिया फिरोज आलम ने गहरी संवेदना प्रकट करते हुए परिजनों के लिये चार लाख मुआवजा की मांग की हैं।इधर सीओ विजय कुमार गुप्ता ने बताया कि मौत की सूचना उन्हें मिली हैं।पोस्टमार्टम के बाद ही मुआवजे का प्रावधान है। थानेदार ओम प्रकाश ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।कुर्साकांटा प्रखंड के जागीर परासी पंचायत स्थित पलासमणि मैन बज्रपात के चपेट में आने से शिवधर झा की पत्नी गुलन्ति देवी की मौत हो गयी।वही सिकटी में भी सोमवार को बज्रपात से 14 वर्षीय किशोरी रीमा कुमारी की मौत हो गयी।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!