देशप्रमुख खबरें

*देश राज्यों से तमाम बड़ी खबरें*

पटना डेस्क/  1* रूस दौरे पर रवाना हुए पीएम मोदी, बोले- दोस्त पुतिन के साथ सहयोग पर समीक्षा को तैयार

*2* मोदी से कितने अलग पुतिन, आज मुलाकात, गरीबी में गुजरा बचपन, दोनों पत्नी से जुदा; मोदी 3 करोड़ तो पुतिन 16 लाख करोड़ के मालिक

*3* राहुल गांधी मणिपुर हिंसा के प्रभावितों से मिले, जिरिबाम, चुराचांदपुर के रिलीफ कैंप में लोगों से मुलाकात की; शाम को गवर्नर से मिलेंगे

*4* ‘भारत जोड़ो यात्रा राजशेखर रेड्डी की पदयात्रा से प्रेरित थी’, पूर्व CM की जयंती पर बोले राहुल

*5* राहुल गांधी ने कहा कि राजशेखर रेड्डी एक सच्चे जननायक थे। उन्होंने समर्पण भाव से काम किया और राज्य के लोगों के साथ साथ देशवासियों के दिलों में भी नई प्रेरणा जागृत करने का काम किया। कांग्रेस सांसद ने यह उम्मीद भी जताई कि राजशेखर रेड्डी की बेटी वाईएस शर्मिला अपने पिता की विरासत को आगे बढ़ाएंगी

*6* सुप्रीम कोर्ट ने माना- NEET-UG का पेपर लीक हुआ, कहा- 2 स्टूडेंट्स की गड़बड़ी की वजह से पूरी परीक्षा रद्द नहीं कर सकते

*7* नीट पर बोला SC- पेपर तो लीक हुआ है, इस बात को नहीं छिपा सकते, सुनवाई अभी भी जारी

*8* बिल्डरों पर सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी, कहा- खरीदारों को दिया जा रहा धोखा, पूरे देश में एक जैसा बने एग्रीमेंट,देश भर में प्रॉपर्टी खरीददारों को चूना लगा रहे बिल्डर, एक नियम तो बन जाना चाहिए: सुप्रीम कोर्ट

*9* कैबिनेट मंत्री की शपथ लेनी थी, राज्यमंत्री की ले ली, एमपी के कांग्रेस विधायक रावत भाजपा की मोहन कैबिनेट के मंत्री बने, दो बार शपथ दिलाई, कांग्रेस विधायक कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे

*10* हेमंत कैबिनेट में चंपाई-दीपिका-इरफान समेत 11 लेंगे शपथ, झारखंड विधानसभा में सीएम ने फ्लोर टेस्ट पास किया, पक्ष में 45, विपक्ष में एक भी वोट नहीं पड़ा

*11* संदेशखाली केस-CBI जांच के खिलाफ ममता सरकार की याचिका खारिज, सुप्रीम कोर्ट बोला- बंगाल सरकार ने महीनों तक कोई एक्शन नहीं लिया

*12* जब तक मैं मुख्यमंत्री हूं, किसी को छूट नहीं मिलेगी’, हिट एंड रन मामलों पर CM शिंदे ने जताई चिंता

*13* मुंबई में भारी बारिश के बीच 50 से ज्यादा उड़ानें रद्द या डायवर्ट, सड़कें भी डूबीं; CM शिंदे ने की बैठक

*14* भारी उठापटक के बाद मामुली गिरावट के साथ बंद हुआ सेंसेक्स-निफ्टी, BSE का मार्केट कैप 450 लाख करोड़ के ऊपर हुआ बंद
*

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button